>>: भीलवाड़ा से शाहपुरा शिफ्ट होगा रिकॉर्ड, 11 लाख लोगों का बदलेगा पता

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भीलवाड़ा . शाहपुरा विधिवत रूप से जिला बन चुका है। फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण वहां के नवनियुक्त जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक करेंगे। इसका असर मंगलवार को नजर भी आने लगा है। नए जिले के लोग शिकायतें लेकर शाहपुरा पहुंचने लगे हैं। शाहपुरा के जिला बनने से 11 लाख लोगों का पता बदल जाएगा। वर्ष 2023 के आधार पर शाहपुरा जिले में करीब 11 लाख आबादी है, जो अभी तक भीलवाड़ा जिले में मानी जाती थी। ऐसे में अब लोगों को अपने कागजात बड़े स्तर पर दुरस्त कराने होंगे।


शाहपुरा में शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फूलियाकलां, बनेड़ा व कोटड़ी तहसील शामिल हैं। इन इलाकों के प्रशासनिक कोर्ट केस भीलवाड़ा के अफसरों से जल्द शाहपुरा के अधिकारियों के पास भेजे जाएंगे। माना जा रहा है कि भीलवाड़ा में मौजूद शाहपुरा जिले का पूरा रेकॉर्ड इसी माह में शिफ्ट हो जाएगा। मालूम हो, स्थापना समारोह की समाप्ति के बाद सोमवार को अतिथियों ने जिला कलक्टर डॉ. मंजू व पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव को पदभार ग्रहण कराया।

90 हजार की आबादी ब्यावर में मिली

भीलवाड़ा से हटाकर बदनोर क्षेत्र को ब्यावर जिले में शामिल किया गया। बदनोर क्षेत्र की वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर लगभग 90 हजार आबादी है, जो अब ब्यावर जिले में शामिल हो गई। बदनोर तहसील के 3 भू अभिलेख व 14 पटवार मंडल तथा 69 राजस्व गांव भी भीलवाड़ा जिले से अलग हो गए।
--------------
एक नजर में शाहपुरा जिला

5 उपखण्ड- शाहपुरा, जहाजपुर, फूलियाकलां, बनेड़ा व कोटड़ी।

6 तहसीलें- शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फूलियाकलां, बनेड़ा व कोटड़ी।

2 नगर पालिका और 701 राजस्व गांव।
161 पटवार हल्के व 38 भू-अभिलेख निरीक्षक।
-6, 99, 425 आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार। वर्ष 2023 में अनुमानित आबादी 11 लाख।
-------------------

भीलवाड़ा जिला एक नजर में जनसंख्या 2011 की
तहसील भू अ पटवार मंडल जनसंख्या राजस्व ग्राम

भीलवाड़ा 11 40 4,99,892 141
मांडल 9 34 1,46,540 153

करेड़ा 6 27 89,100 137
रायपुर 6 25 97,869 101

सहाड़ा 8 30 1,35,086 117
हमीरगढ़ 4 14 69,761 50

सवाईपुर 3 12 62,328 57
मांडलगढ़ 6 21 1,11,260 109

बिजौलियां 5 18 84,131 120
हुरड़ा 3 12 42,476 31

अंटाली 8 34 1,30,999 110
आसीन्द 6 24 1,18,627 116

योग 75 291 16,18,069 1242
शाहपुरा जिला एक नजर में-जनसंख्या 2011 की

तहसील भू अ पटवार मंडल जनसंख्या राजस्व ग्राम

शाहपुरा 8 32 1,29,323 103
फूलियाकलां 5 23 77,697 67

जहाजपुर 11 44 2,17,773 247
कोटड़ी 6 24 1,10,697 125

काछोला 3 15 70,795 94
बनेड़ा 5 23 92,140 65

योग 38 161 6,99,425 701
ब्यावर जिला में शामिल बदनोर एक नजर में-जनसंख्या 2011 की

तहसील भू. अभिलेख पटवार मंडल जनसंख्या राजस्व ग्राम

बदनोर 3 14 89590 69
योग 116 466 24,07,084 2012

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.