करौली. इस बार जिले मेें मेहरबान हुए मानसून से बांध-तालाब हिलोरे मार रहे हैं। मानसून के शुरूआती दौर से लेकर अब तक जिलेभर में झमाझम बारिश का दौर चला है। इसके चलते गत वर्ष के मुकाबले इस बार अब तक 143 एमएम बारिश हो चुकी है। वैसे मानसून में करौली जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 596 है, जिसके मुकाबले अब तक 509 एमएम पानी बरस चुका है। जबकि मानसून का अभी आधा दौर बाकी है। इस बार मानसून की शुरूआत से ही जिले के विभिन्न इलाकों में बदरा झूमकर बरसे तो बांध-तालाब मुस्कुरा उठे। पिछले दिनों में जिले के तीन बांध लबालब होकर छलक उठे हैं। गत वर्ष 7 अगस्त तक जिले में कुल 366 एमएम बारिश हुई थी, जबकि इस बार अब तक यह आंकड़ा 509 एमएम हो गया है।
तीन बांध छलके
जल संसाधन विभाग के अधीन जिले में छोटे-बड़े कुल 13 बांध है, जिनमें से सबसे बड़े पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। तीन दिन पहले भारी बारिश के बाद पांचना लबालब हो गया और दो गेट खोलकर पानी निकासी करनी पड़ी। इसी प्रकार सपोटरा इलाके में भी झमाझम बारिश का दौर चला तो कुछ ही दिन में 25 फीट भराव क्षमता का कालीसिल बांध भी छलक उठा, जिस पर ढाई फीट तक चाद भी चल निकली। चार दिन पहले करौली के समीपवर्ती 19 फीट भराव क्षमता का मामचारी बांध भी छलक उठा।
अन्य बांधों को अभी पानी का इंतजार
जिले में भले ही अच्छी बारिश का दौर चला हो, लेकिन कई बांधों को अभी पानी का इंतजार बना हुआ है। हिण्डौन क्षेत्र का 30 फीट भराव क्षमता का जगर बांध अभी रीता ही पड़ा है। इस बांध में महज करीब 8 फीट पानी ही है, वहीं मण्डरायल इलाके के 17 फीट की भराव क्षमता के नींदर बांध में 3 फीट पानी की ओर दरकार है। बैरूण्डा बांध, विशनसमंद बांध, फतेहसागर, खिरखिरी बांधों को भी पानी का अभी इंतजार हे।
ये बांध सूखे
जिले में करौली क्षेत्र का बांधवा बांध सूखा पड़ा है, वहीं टोडाभीम इलाके का मोहनपुर बांध भी रीता पड़ा है। टोडाभीम क्षेत्र का न्यूटेंक महस्वा और सपोटरा का भूमेन्द्र सागर बांध भी रीता पड़ा है।
बांध कुल गेज वर्तमान गेज
पांचना 258.62 258.10
कालीसिल 25 25
मामचारी 19 19
जगर 30 8
भूमेन्द्रसागर 16 -
खिरखिड़ी 19.6 6.19
बांधवा 12 -
बैरुण्डा 12 2.69
नींदर 17 14.79
विशनसमंद 26 3.59
मोहनपुरा 16 -
न्यूटैंक महस्वा 8 -
फतेहसागर 16 7
(गेज पांचना मीटर में अन्य फीट में)
जिले में बारिश (एमएम 8 अगस्त तक)
स्थान 2022 2023
करौली 246 556
सपोटरा 356 668
हिण्डौन 335 235
टोडाभीम 274 353
श्रीमहावीरजी 513 753
मण्डरायल 477 436
नादौती 299 510
कालीसिल बांध 436 631
पांचना बांध 425 680
जगर बांध 303 274
इनका कहना है
जिले के विभिन्न इलाकों में शुरूआती दौर में ही अच्छी बारिश से प्रमुख तीन बांध लबालब होकर छलक उठे हैं। इस बार अब तक गत वर्ष के मुकाबले जिले में 143 एमएम बारिश अधिक हो चुकी है। अभी मानसून का लम्बा दौर बाकी है, जिससे अन्य बांधों में पानी आने की उम्मीद है।
सुशीलकुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग करौली