>>: Atiq Ahmed News : अतीक अहमद का गुर्गा पप्पू गंजिया अजमेर से गिरफ्तार

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Atiq Ahmed News : माफिया गैंगेस्टर अतीक अहमद का अजमेर कनेक्शन एक बार फिर से सामने आया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अतीक अहमद के गिरोह के सक्रिय सदस्य और 50 हजार के ईनामी हिस्ट्री शीटर मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अजमेर के दरगाह इलाके से गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की जारी माफिया लिस्ट में इसका भी नाम था। यह काफी महीनों से फरार चल रहा था।

वह करीब डेढ़ माह से मोती कटला दरगाह थाने के पीछे स्थित गेस्ट हाउस में रह रहा था और गोवा भागने के फिराक में था। जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पर प्रयागराज पुलिस ने रविवार को इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी। उसके खिलाफ यूपी में हत्या, जानलेवा हमला, धमकी व रंगदारी मांगने के 41 मामले दर्ज हैं। नैनी थाने के इस हिस्ट्रीशीटर पर अलग अलग थानों में भी मामला दर्ज है।

गौरतलब है कि बता दें कि माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद माफिया और उसके भाई अशरफ की अप्रैल 2023 में गोलियां बरसाकर हत्‍या कर दी गई। उस समय अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। इसके बाद देर शाम जब दोनों भाईयों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था कि तीन युवकों ने जिगाना पिस्टल से ब्लैंक रेंज से गोली मार हत्या कर दी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.