>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सात दिन से गुमशुदा युवक का मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी Thursday 31 August 2023 10:11 AM UTC+00 निवाई. सदर थानान्तर्गत के गांव मनोहरपुरा में एक जने का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। सदर थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि गांव मनोहरपुरा के समीप रपटे के नीचे एक जने का शव पडे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीएचसी निवाई लाए और मोर्चरी में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त बाबू बैरवा (32) कजोड बैरवा निवासी मनोहरपुरा के रूप में हुई। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक बाबू बैरवा घर से 24 अगस्त को निकाला था। घर नहीं पहुंचने पर 26 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि गांव मनोहरपुरा के पास रपटे के नीचे घास में बाबू का शव मिला। पुलिस मामले की जांच जुट गई है।
टोंक. केन्द्रीय बस स्टैंड के सामने होटल के समीप बुधवार को पुरानी टोंक थाना पुलिस को एक युवक अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। पुरानी टोंक थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। उसने नीली ङ्क्षजस व हरे रंग की टी शर्ट पहनी हुई है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में एमजे लिखा हुआ है। उन्होंनेे बताया कि किसी ने पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना दी कि झाडिय़ों में एक जना पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रैफर करदिया। फरार आरोपी को किया गिरफ्तार |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
