>>: हनुमानगढ़ कलक्टर बोली, महिला होकर अच्छा कार्य किया, इस पर मुझे आपत्ति, बतौर अफसर उत्कृष्ट कार्य, इतना पर्याप्त

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

हनुमानगढ़ कलक्टर बोली, महिला होकर अच्छा कार्य किया, इस पर मुझे आपत्ति, बतौर अफसर उत्कृष्ट कार्य, इतना पर्याप्त
- शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सम्मान समारोह में बोली कलक्टर
- कलक्टर को सुनाई दिनकर की कविता
हनुमानगढ़. महिला होने के बावजूद जिला कलक्टर ने बाढ़ के खतरे से हनुमानगढ़ को बचाने के लिए बहुत अच्छा कार्य किया। ऐसा कई बार सुना है, इस पर मुझे आपत्ति है। बतौर अफसर अच्छा कार्य किया, यह पर्याप्त है। ऐसा कहा जाना चाहिए। यह बात जिला कलक्टर रुकमणी रियार ने सोमवार को शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ हनुमानगढ़ की ओर से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान सम्मारोह में कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि मैंने या अन्य अधिकारियों ने कोई अलग विशेष कार्य नहीं किया है। बस, बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी की और जिले के लोगों का खूब सहयोग मिला, जिससे बाढ़ के संभावित खतरे से बचा जा सका। इसमें ईश्वर ने भी हमारी मदद की, शायद हमारी मेहनत देखकर हम पर कृपा की। जिला कलक्टर रियार ने कहा कि इस बार बाढ़ से बचाव को लेकर हमने क्या कार्य किए, किस तरह प्रबंधन किया, कैसा सामंजस्य विभिन्न विभागों के बीच रहा आदि के संबंध में नोट छोडकऱ जाऊंगी ताकि भविष्य में बाढ़ का संकट आए तो कुछ सहयोग मिल सके।
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ हनुमानगढ़ जिला संयोजक श्रवण तंवर एवं जिला सह संयोजक तरुण विजय ने कहा कि कलक्टर महोदया के बेहतर प्रबंधन, निगरानी और सही समय पर सही निर्णयों के चलते बाढ़ का संकट टला। इससे जिले के अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं आमजन भी प्रोत्साहित हुए तथा कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर का रामधारीसिंह दिनकर की कविता लिखा प्रशंसा व सम्मान पत्र भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान श्रवण तंवर ने 'सच है, विपत्ति जब आती है...' कविता का पाठ भी किया। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदड़ा ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम में मनोज बड़सीवाल, अश्विनी पारीक, पुष्पा पारीक, रामेश्वर चांवरिया, पार्षद गुरदीप चहल, बदरूद्दीन टाक, बलवीर सिंह, विशाल गोस्वामी, सरपंच इमरान खान, दर्शन मेघवाल, सुभाष बरोड़, बजरंग सुथार, आरिफ खान, रविन्द्र सिंह, शब्बीर खान, विजेन्द्र सांई, गुरप्रीत सिंह, रणवीर सिहाग, विजय सिंह, हंसराज बाना, चाणक्य शर्मा, रोहिताश चोपड़ा, पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
सरकारी पाठशाला में कमरों का लोकार्पण
हनुमानगढ़. ग्राम पंचायत मक्कासर के राप्रावि 6 एसटीसी में ग्राम पंचायत की ओर से बनवाए गए दो कमरों का लोकार्पण सोमवार को सरपंच बलदेव मक्कासर, माकपा नेता रघुवीर वर्मा, वार्ड पंच सतीश कुमार, पंच गुरमीत कौर, किसान नेता ओम स्वामी, पंच जगदीश तंवर आदि ने किया। सरपंच बलदेव सिंह ने बताया कि विद्यालय में कमरे जर्जर होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। इसलिए लगभग 15 लाख रुपए की लागत से दो कमरे मय बरामदा का निर्माण करवाया गया। इस मौके पर विद्याधर शर्मा, बेअंतसिंह मल्ली, आत्मा सिंह, नंदराम, राजकुमार ओढिय़ा, हरनेक सिंह, मि_ू सिंह आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.