>>: बुजुर्ग और दिव्यांग को मतदान केन्द्र आने की जरूरत नहीं, घर बैठे पसंद के प्रत्याशी को दे सकेंगे वोट

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भीलवाड़ा. अस्सी साल से अधिक व 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांग मतदाता को अब मतदान केन्द्र तक आने की जरूरत नहीं होगी। निर्वाचन विभाग ने इस बार इनके लिए खास व्यवस्था की है।

 

इससे केन्द्र तक पहुंचने व कतार में लगने की परेशानी से निजात मिलेगी। इसके लिए घर बैठे पसंद के प्रत्याशी को वोट दे सकेंगे। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में घर से ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान का उपयोग किया जा सकेगा।

निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 46 हजार 757 है जबकि दिव्यांग मतदाता लगभग 24 हजार 800 है। इसके लिए उन्हें चुनाव की अधिसूचना के पांच दिनों के भीतर फॉर्म 12डी भरना होगा। अगर मतदाता बूथ पर जाकर वोट डालना चाहते हैं तो उन्हें परिवहन सुविधा भी मिलेगी। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 19 सितंबर तक होगा। अंतिम मतदाता सूची चार अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में पार्टी प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी। सौ वर्ष से अधिक उम्र वाले भी मतदाता हैं। 18 से 19 वर्ष उम्र के 64 हजार 504 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। जिले में 1187 सर्विस मतदाता हैं। जिले की सातों विधानसभा में कुल 1892 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। पहले इनकी संख्या 1887 थी। इस बार पांच केन्द्र बढ़ाए जाने के प्रस्ताव है। इनमें 2 मांडल तथा 3 जहाजपुर में बढ़ाए गए है। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, व्हीलचेयर और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में भाजपा प्रतिनिधि उम्मेदसिंह राठोड़ ने कच्ची बस्ती में मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत बताई। इसके अलावा मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए हर बूथ पर शिविर लगेंगे। बैठक में भाजपा से गोपाल तेली, कांग्रेस से ईश्वर खोईवाल, बसपा, आप पार्टी समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मा लाल जाट भी मौजूद थे।
प्रस्तावित मतदाताओं की संख्या

विधानसभा पुरुष महिला योग
आसीन्द 148176 146200 294376
मांडल 134298 132178 266476
सहाड़ा 129265 124583 250848
भीलवाड़ा 140639 133921 274560
शाहपुरा 127084 123257 250341
जहाजपुर 124701 119051 243752
मांडलगढ़ 125376 121029 246405
कुल योग 926539 900219 1826758

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.