>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सिलेंडर और सब्जियां हुई सस्ती, रसोई में घुली सब्जियों की महक Wednesday 30 August 2023 05:56 AM UTC+00 सुरसा के मुंह के तरह बढ़ रही महंगाई के बीच गृहणियों के लिए राहत की खबर है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपए प्रति सिलेंडर तक कम हो गए हैं। वहीं एक माह तक जिन सब्जियों के भाव आसमान छू गए थे. अब उन सभी सब्जियों के दाम पचास फीसदी से भी ज्यादा गिर गए हैं। खुदरा विक्रेता प्रदीप कुमार ने बताया कि बारिश के समय रसोई का स्वाद बढ़ाने वाली स्थानीय सब्जियों आने से ग्रामीण अंचल की मांग कम हो गई है। जिससे लोगों को मांग के अनुरुप सब्जियां मिलने लगी है। इससे आम आदमी का राहत मिली है। वहीं व्यापारी भी आने वाले दिनों में इनके दाम ओर गिरने की सम्भावना जता रहे हैं। भाव प्रति रुपए किलो सब्जी थोक खुदरा हरी मिर्च 20 40 अदरक 130 200 पत्तागोभी 30 40 फूलगोभी 40 80 टमाटर 28-30 50 गाजर 100 130 पालक 10-15 30 टिंडे 20-25 35 तुरई 15-20 30 भिंडी 15-16 40 कददू 6-7 18 घीया 10-15 20 करेला 20-25 35 खीरा 20-25 40 फली 30-40 50 खीरा 15-18 40 करेला 18-20 40 नीम्बू 20-25 80 बैंगन 8-15 30 आलू 10-11 15 प्याज 15-25 30 एक्सपर्ट व्यू सब्जियों के दामो में आई गिरावट आने वाले कुछ दिनों में ओर आने वाली है। कई सब्जियों के दाम 50 फीसदी तक गिर चुके हैं। नई उपज आने से आने वाले दिनों में अभी ओर गिरावट आएगी। इससे आमजन को फायदा होगा। मदनलाल सैनी, थोक विक्रेता दाम कम होने से राहत मिलेगी रोजमर्रा की जरूरत सब्जियों के दाम में अचानक तेजी आने से बजट प्रभावित हो रहा था। अब रसोई गैस सिलेंडर और सब्जियों के दाम कम होने से राहत मिलेगी। शारदा देवी, गृहणी पहले ग्राम में सब्जी खरीदी जा रही थी भाव ज्यादा होने के कारण एक किलोग्राम की बजाए केवल 250 ग्राम सब्जियां ही खरीदी जा रही थी। भाव कम होने से हर घर में फायदा होगा। निर्मला देवी, गृहणी |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
