>>: पुष्करः भगवान शिव का अभिषेक करने जा रहे थे दो भाई, कार ने कुचला, दोनों की मौत

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर। पुष्कर में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 2 भाईयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपने कुछ साथियों के साथ पुष्कर से पवित्र जल लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने शिव मंदिर जा रहे थे। इस दौरान एक अनियंत्रित कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- RPL: जैकलीन फर्नांडीज के डांस के दीवाने हुए दर्शक, कनिका ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें फोटोज

बता दें कि ये हादसा तिलोरा घाटी के नजदीक हुआ है। मृतकों की पहचान गणपत और हेमराज के रूप में हुई है। हेमराज के जानकार का कहना है कि वे करीब 40 लोग पुष्कर से पवित्र जल लेकर पैदल ही 30 किलोमीटर दूर थांवला गांव के लिए निकले थे, जहां उन्हें भगवान शिव के मंदिर में अभिषेक करना था। गणपत और हेमराज सबसे पीछे चल रहे थे। इस दौरान एक कार दोनों को टक्ककर मारती हुई फरार हो गई। टक्कर मारने के बाद कर चालक एक पल के लिए रुका भी, लेकिन उसके बाद फरार हो गया। गणपत और हेमराज दोनों रिश्ते में भाई थे। दोनों ईंट-भट्ठे पर काम करते थे। गणपत पर उसके परिवार की काफी जिम्मेदारी थी। पिता बुजुर्ग हो चले हैं इस कारण वह घर में ही रहते हैं। गणपत के चार बच्चे हैं। जबकि हेमराज पर भी अपने परिवार की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब दोनों की जान चली गई है। इससे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast: 5 दिनों तक कितनी होगी बारिश, आखिरकार मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

वहीं नागोल कस्बे में केकड़ी-बिजयनगर मार्ग पर बिलिया चौकी के पास रविवार को रूट पर प्रतिदिन चलने वाली सवारियों से भरी निजी बस सड़क के बीचों-बीच बने गहरे गड्ढे से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने से उन्हें उपचार के लिए केकड़ी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसे के समय बस में करीब 25 यात्री सवार थे। भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि बिजयनगर से केकड़ी की तरफ जा रही निजी बस नागोला से बड़गांव के बीच बिलिया चौकी के समीप गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर तीन पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.