>>: पायलट ने किया चुनावी शंखनाद: बोले- इसे मेरी कमजोरी नहीं समझें, भारी बहुमत से जीतेंगे विधानसभा चुनाव

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Rajasthan Assembly Election 2023 सीडब्लयूसी सदस्य, पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक में कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया। सचिन पायलट ने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 20-25 साल की राजनीति में ओछी राजनीति नहीं की। विरोधियों और आलोचकों का मान-सम्मान के साथ सामना किया। लेकिन इसे मेरी कमजोरी नहीं समझें।

बोले- भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेंगे
उन्होंने कहा कि जिस उत्साह के साथ लोग कार्यकर्ता सम्मेलन में आए हैं। उससे लग रहा है कि भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि लोगों में उत्साह है। भाजपा पहले भी दम दिखा चुकी है, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। पहले टोंक में 54 हजार वोटों से जीते थे। इस बार उत्साह ऐसा है कि और भी अधिक भारी बहुमत से जीत दर्ज की जाएगी। भाजपा जिसे भी प्रत्याशी बनाकर भेजेगी वह बोरिया बिस्तर समेट लेगा।

भाजपा पर साधा जमकर निशाना
पायलट ने कहा कि हमने सभी वर्गों के लिए बिना भेदभाव काम किया है और गत चुनाव में जितने वोटों से जीते थे। उससे अधिक वोटों से अबकी बार कांग्रेस जीतेगी। मुझे सीडब्लयूसी का सदस्य बनाने पर आप सभी की तरफ से अखिल भारतीय कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पहले हिमाचल और बाद में कर्नाटक में फैल हो गई। ये धर्म जाति का नाम लेकर वोट लेने वाली भाजपा है।

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट को CWC में शामिल कर कांग्रेस ने दिए 2 सियासी संकेत

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई
उन्होंने कहा कि 2024 में केन्द्र की भाजपा सरकार को हटाना है तो अभी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी होगी। सभी दल एक साथ हैं। सचिन पायलट ने सम्मेलन में भाजपा के पंचायत समिति सदस्य जगदीश चौधरी तथा भाजपा इकाई अध्यक्ष लादू भडाना को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ गए हैं। अब कई पार्टियां आपके बीच आएगी और आपको मंदिर, मस्जिद, जाति, धर्म के नाम पर गुमराह करने की कोशिश करेगी। हमको उनकी बातों में नहीं आना है और अपने भाईचारे को कायम रखना है। उन्होंने राहुल गांधी के अंदाज में कहा कि नफरत फैलाने वाले बहुत है, हमें प्यार-मोहब्बत की दुकान खोलने का काम करना है। आने वाले चुनावों में हम सभी एकजुट होकर जाएंगे और पिछली बार से अधिक मतों से कांग्रेस को विजयी कर टोंक सहित जिले की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

22 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
इस अवसर पर पायलट ने 22.25 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें सीसी सड़क, चौडाईकरण, पुनर्निर्माण कार्य, नवीनीकरण, इन्टरलोकिंग कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, प्रदेश सदस्य सऊद सईदी, सभापति अली अहमद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, शहर काजी ताहिरुल इस्लाम, किशनलाल फगोडिया, प्रभारी प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता दिनेश चौरासिया की मां के देहांत पर शोक व्यक्त किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.