>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
देऊ में पूर्व सरपंच की प्रतिमा खण्डित, ग्रामीणों में रोष Wednesday 09 August 2023 06:36 PM UTC+00 ![]() पांचौड़ी. नागौर जिले के ग्राम देऊ में लगी पूर्व सरपंच गंगासिंह की प्रतिमा को गुजरात असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर दिया। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होने लगे। दोपहर तक आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा पुलिस प्रशासन से प्रतिमा खण्डित करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश जताया। दोपहर बाद मौके पर पहुंची पांचौड़ी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर शांत करवाया तथा आरोपियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण मान तो गए, लेकिन तीन दिन के भीतर आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। गांव में लगी पूर्व सरपंच गंगासिंह की प्रतिमा खण्डित होने की जानकारी लगते ही सर्वसमाज के लोग एकत्रित हो गए तथा प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर पांचौड़ी थानाधिकारी राजमल कुमावत भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाइश के प्रयास किए। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस के साथ ग्रामीण भी आरोपियों की पकड़ के लिए सहयोग करें, ताकि शीघ्र ही इस प्रकार के कृत्य करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है। इस दौरान देऊ के जनप्रतिनिधि जगदीश सुथार, दुर्गसिंह चौहान, दातीणा के पूर्व सरपंच मदनसिंह, पांचौड़ी जनप्रतिनिधि राजेन्द्रसिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य नाथुसिंह निम्बोला सहित बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज देऊ में पूर्व सरपंच गंगासिंह की प्रतिमा खण्डित करने के मामले में देऊ के जनप्रतिनिधि जगदीश सुथार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पांचौड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पांचौड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में सुथार ने बताया कि पूर्व सरपंच एवं गांव के गणमान्य नागरिक की प्रतिमा ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से लगवाई थी। अज्ञात लोगों ने उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए प्रतिमा खण्डित की है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |