>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
CM Gehlot Gift :आज से मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन, ई-वॉलेट में ट्रांसफर होंगे 6800 रुपए Thursday 10 August 2023 03:24 AM UTC+00 ![]() जयपुर. Rajasthan Free Mobile Yojana 2023: प्रदेश में चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवार की महिला-बालिकाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की बहुप्रतीक्षित योजना की शुरुआत गुरुवार से होगी। राज्य सरकार ने अभी 40 लाख परिवारों को स्मार्टफोन देने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां बिड़ला सभागार में 'इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना' की शुरुआत करेंगे। वे इस मौके पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सिम सहित स्मार्टफोन वितरित करेंगे। वहीं 'डिजिटल सखी बुक' लांच करने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। स्मार्टफोन के लिए लाभार्थियों के ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे महिलाएं-बालिकाएं शिविर में अपनी पसंद का स्मार्टफोन ले सकेंगी। पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से अधिकृत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से मोबाइल दिए जाएंगे। इसके लिए जिला स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में इन्हें मिलेंगे स्मार्टफोन -सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राएं -विधवा, एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रहीं महिलाएं -वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया -वर्ष 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया यह भी पढ़ें : राजस्थान में राहुल गांधी ने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें ऐसे समझें 6800 रुपए का गणित स्मार्ट फोन लेने के लिए यह होगी प्रक्रिया -लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डेटा प्लान और मोबाइल का चयन करेगा। इसके बाद फॉर्म व दस्तावेज को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। -इस प्रक्रिया के बाद लाभार्थी के ई-वॉलेट में पैसे ट्रांसफर होंगे और लाभार्थी को स्मार्टफोन मिल जाएगा। शिविर में ये दस्तावेज लाने होंगे यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत बोले- राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना, मूल ओबीसी को अलग से मिलेगा 6% आरक्षण यहां पता करें आप पात्र हैं या नहीं |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |