>>: Digest for August 24, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

अपहरण कर फिरोती मांगने वाले एक घंटे में गिरफ्तार
अश्लील वीडियो बनाकर मांगे थे 5 लाख
टोंक. पुलिस ने महिला व युवक का अपहरण कर उनके परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले अपराधियों को महज एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपह्त हुए युवक व महिला को नग्न कर दिया और उनका अश्लील वीडियो परिजनों को भेजकर 5 लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट भी की।

पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देशवाली मोहल्ला खिडक़ी दरवाजा निवासी नईम उर्फ निम्बू पुत्र मोहम्मद मियां, फरजान खान उर्फ रानू पुत्र मोहम्मद उमर लाडला तथा बमोर गेट निवासी विनोद पुत्र कजोड़ मल गुर्जर है। पुलिस को महावर नगर छावनी निवासी योगेन्द्र महावर ने सूचना दी कि उसके भाई सुरेन्द्र उर्फ सुनील का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और मारपीट कर रहे हैं। वे उससे 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।


पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन
पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल ही कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी व पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में पुरानी टोंक थाना प्रभारी ओमप्रकाश की टीम गठित की।


पुलिस टीम ने परिवादी की दर्ज रिपोर्ट पर चतुर्भुज तालाब के आगे फायरिंग रेंज की पहाडिय़ों और जंगलों में तलाशी शुरू की। जहां कुछ व्यक्तियों के साथ महिला की आवाज आने पर घेराबंदी की गई। महज एक घंटे में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पीछा कर किया अपहरण
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि सुरेन्द्र महावर अपनी बाइक को ठीक कराने पुराना बस स्टैंड आया था। उसी समय एक महिला बडौदा बैंक से बाहर निकली और सुरेन्द्र से बस स्टैंड तक लिफ्ट मांगी।

दोनों बाइक से रवाना हो गए। इस दौरान आरोपियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। हाट बाजार के समीप उनकी बाइक को रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर फायरिंग रेंज की ओर ले गए। जहां उनके अश्लील वीडियो बनाकर परिजनों को भेजे तथा 5 लाख रुपए मांगे।


आरोपियों दर्ज मामलों की लम्बी फेहरिश्त
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नईम उर्फ निम्बू पुरानी टोंक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह हाल ही में जमानत पर आया है और जमानत में काफी पैसा खर्च होने पर अहपरण कर फिरोती मांगने की योजना बनाई थी।

उसके खिलाफ चोरी व मारपीट समेत अन्य विभिन्न धाराओं में 20 मामले दर्ज है। इसमें पुरानी टोंक, कोतवाली टोंक तथा सदर बूंदी व कोतवाली थाना बूंदी में दर्ज है। फरजान के खिलाफ चोरी एक तथा विनोद के खिलाफ तीन मामले दर्ज है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.