>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Health Benefits of fasting: सिर्फ एक दिन उपवास करन से सेहत को मिलेंगे कई बड़े फायदे, यहां जानिए सबकुछ Tuesday 15 August 2023 07:51 AM UTC+00 | Tags: diet-fitness ![]() Health Benefits of fasting: हमारे देश में उपवास एक प्राचीन प्रथा है। जिसे आध्यात्म से जोड़कर देखा जाता है। यहां एक साल में बहुत सार व्रत और उपवास आते हैं। धार्मिक आधार पर व्रत को श्रद्धा और भक्ति से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है व्रत करने से हमारे शरीर को कई लाभ मिलते हैं। लोग वजन घटाने से लेकर फिटनेस बढ़ाने तक कई चीजों के लिए व्रत करते हैं। उपवास करने से सेहत को गजब के फायदे मिलते हैं। 24 घंटे व्रत रखने से मोटापा कम होने के साथ दिमाग भी मजबूत होता है। यह भी पढ़ें-Health Benefits of Ginger: अगर इस तरीके से करेंगे अदरक का सेवन, एक साथ कई बीमारियों में मिलेगी राहत इंसुलिन सेंसटिविटी में होता है सुधार डायबिटीज मरीजों के लिए व्रत करना फायदेमंद माना जाता है। व्रत करने से शरीर में इंसुलिन संवेदनशीलता (Insulin Sensitivity) में सुधार होता है, जो ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मददगार है। क्योंकि जब आप उपवास करते हैं, तो आपका शरीर ऊर्जा के लिए संग्रहीत ग्लूकोज का उपयोग करता है, और इससे इंसुलिन प्रतिरोध को कम करने में मदद मिलती है। यह भी पढ़ें-Health Benefits of Clove: सुबह चबाकर खाएं सिर्फ 2 लौंग, मिलेंगे 6 अद्भुत फायदे ऑक्सीडेटिव तनाव करे कम उपवास करने से हमारे शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव कम होता है। यह तनाव फ्री रेडिकल्स और एंटीऑक्सिडेंट के बीच असंतुलन के कारण होता है। उपवास करने से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट का लेवल बढ़ता है, जो तनाव को कम करने में मदद करता है।
![]() वजन घटाने में असरदार यह भी पढ़ें-Avoid eating curd at night: रात में दही खाने से करना चाहिए परहेज, जानिए हैरान करने वाली वजह कम करे सूजन मानसिक कार्यक्षमता होता है सुधार
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |