>>: Raju Punjabi death: राजू पंजाबी का शव देखकर फूट-फूटकर रोए रैपर KD, जानें सपना चौधरी ने इस दुख में क्या किया?

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

मंगलवार की सुबह उनके शव को उनके पैतृक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में ले जाया गया है। जहां अंतिम संस्कार किया गया। राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था। जिसमें बीच बीच में ठहरते थे।

रावतसर खेड़ा गांव किया गया अंतिम संस्कार
राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके किराए के मकान पर पहुंचे। उनके शव को यहां नहीं लाया गया। अस्पताल से सीधे राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया। राजू पंजाबी 3 बेटियाें के पिता हैं। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है। वहीं, राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें: Raju Punjabi Death video: राजू पंजाबी के अंतिम संस्कार का लास्ट वीडियो, जिसने चेहरा देखा रो दिया

जिंदल अस्पताल में रोने लगे केडी
हिसार जिंदल अस्पताल में पहुंचे हरियाणवी गायक केडी अपने दोस्त राजू पंजाबी के लिए फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। केडी काफी देर तक अस्पताल में बाहर बैठर आंसू बहाते रहे।

सपना चौधरी संग दिए कई सुपरहिट गाने
हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने अपने करियर में दिए। उन्होंने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे गाने बहुत ही मशहूर हैं। हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ राजू पंजाबी ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। राजू पंजाबी की मौत के बाद सपना चौधरी ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है। फोटो पर राजू पंजाबी की एक तस्वीर है, एक जलती हुई कैंडल है। और उस फोटो पर लिखा है ''Gone but not forgotten''

आप भी देखें सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा

sapna_chaudhari_post.jpg

अंजली राघव बोलीं- मुझे यकीन नहीं हुआ
हरियाणवी गायक कलाकार अजंली राघव ने कहा कि मेरी 15 दिन पहले वीडियो कॉल से बात हुई थी। उन्होंने महसूस ही नहीं होने दिया कि किसी तरह की तकलीफ में हैं। बेहद जिंदादिल आदमी थे। मुझे सोशल मीडिया से जानकारी मिली तो यकीन ही नहीं हुआ। मैंने उनके फोन पर कॉल किया तो किसी ने रोते हुए फोन उठाया। मेरे साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग थी। बेहद मजाकिया और बेहद जमीनी स्तर के आदमी थे। अपने साथी कलाकारों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए हौसला देते थे।

हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने 40 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। देसी देसी ना बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब गानों के लिए मशहूर राजू पंजाबी के अचानक निधन से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह करीबन 4 बजे मशहूर सिंगर का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी को हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Tags:
  • bollywood
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.