>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
RPSC JOBS: बनना है अस्सिटेंट इंजीनियर तो तुरन्त भरें फॉर्म Wednesday 23 August 2023 04:49 AM UTC+00 राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक अभियंता-यांत्रिक (भू-जल विभाग) के 12 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म बुधवार से भरने शुरू हो गए। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सहायक अभियंता यांत्रिक के ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। उत्खनन अधिकारी-संग्रहालयाध्यक्ष के आवेदन कल तक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में खोज एवं उत्खनन अधिकारी के 1 तथा संग्रहालयाध्यक्ष के 9 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। आवेदन 25 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन नवंबर में प्रस्तावित है। तकनीकी दक्षता हासिल करेंगे आरपीएफ के जवान- सतीजा अजमेर.उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रमुख सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल का मैनेजमेंट सिस्टम है। आगामी 6 माह में आरपीएफ के सभी जवान सुरक्षा व तकनीक ज्ञान में दक्ष होंगे। हाल में करवाए गए सर्वेक्षण में 25 फीसदी जवान तकनीक से वाकिफ हैं। सतीजा अजमेर मंडल के सालाना निरीक्षण पर अजमेर आए थे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में तकनीकी ज्ञान बेहद आवश्यक है। जवान के लिए सुरक्षा उपकरणों की जानकारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आरपीएफ की रिजर्व लाइन का निरीक्षण करने के साथ जवानों की सम्पर्क सभा ली। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य समस्या भी देखने में आई है। जवानों के लिए बीएमआई (बॉडी मार्क्स इंडेक्स) टेस्ट लागू किया जा रहा है। प्रत्येक माह जवान का फिटनेस टेस्ट कर उसे अंक दिए जाएंगे। फोर्स का जवान फिट रहेगा तो यात्रियों का बेहतर तरीके से सु्रक्षा दे सकेगा।सुरक्षा उपकरणों पर करोड़ों खर्च आयुक्त सतीजा ने कहा कि देशभर में बल के आधारभूत ढांचे पर 500 करोड़ का काम कराया गया है। बल का आधारभूत ढांचा बेहद महत्वपूर्ण व निर्णायक होता है। अजमेर मंडल में सुरक्षा उपकरण पर चार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसमें सीसीटीवी व अन्य उपकरण भी शामिल हैं। सुरक्षा में किया जाएगा बदलाव सतीजा ने बताया कि ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव किया जा रहा है। आरपीएफ जवानों से नवीन प्रणाली से ट्रेनों में ड्यूटी ली जाएगी।उन्होंने वंदे भारत ट्रेन पर हुए पथराव के सवाल पर बताया कि स्थान चिह्नित कर पथराव करने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें समझाया गया है। देखी सुरक्षा व्यवस्था |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |