>>: Video : राजस्थान के इस बालाजी मंदिर में 50 साल से चल रही है अखण्ड रामधुनी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

कानाराम मुण्डियार

भीलवाड़ा.

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में धर्म की बयार बह रही है। खासकर यहां भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमानजी महाराज की भक्ति को लेकर विशेष उत्साह है। यहां हर गली और मोहल्ले में 100 से अधिक हनुमानजी के मंदिरों में न केवल त्योहार पर बल्कि सालभर तक धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। शहर के प्राचीन देवरिया बालाजी मंदिर में पिछले 50 साल से चौबीस घंटे 'श्री राम-जय राम, जय-जय राम ' उच्चारण से अखण्ड रामधुनी कीर्तन का अनुष्ठान चल रहा है।

मंदिर के पुजारी कीर्ति कुमार महाराज व व्यवस्थापक शिव कुमार तोषनीवाल ने बताया कि महंत कृष्णदास मौनी महाराज के सानिध्य में देवरिया बालाजी मंदिर प्रांगण में पचास साल से साधक खड़े रहकर अखण्ड रामधुनी कर रहे हैं। मंदिर के एक कक्ष में पाट सजा रखा है। जिस पर फूलों से सजी हनुमानजी महाराज की तस्वीर लगा रखी है। साधक इस पाट के चारों तरफ घुमते हुए रामधुनी गा रहे हैं। प्रतिदिन मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालु भी रामधुनी में शामिल होकर हनुमानजी महाराज की भक्ति में डूब रहे हैं। हर तीन घंटे में साधक बदलते रहते हैं, जिससे रामधुनी लगातार चलती रहती है। इसके लिए साधकों की ड्यूटी निर्धारित कर रखी है।

यह भी पढ़ें :

राजस्थान में ऐसे विद्यालय, जहां के बच्चों को कंठस्थ है गीता के श्लोक

Video : भीलवाड़ा के बालाजी मंदिर में 50 साल से चल रही है अखण्ड रामधुनीVideo : भीलवाड़ा के बालाजी मंदिर में 50 साल से चल रही है अखण्ड रामधुनी

बालाजी मंदिर में भक्तों का तांता-

देवरिया बालाजी मंदिर में हर दिन भक्त उमड़ते हैं और हनुमानजी के नित्य दर्शन करने के साथ हनुमान चालीसा व आदि पाठ का वाचन भी करते हैं। मंदिर में बालाजी की मनमोहक मूर्ति लगी है। मंदिर के गर्भगृह के ऊपर 'निश्चिंत रहो मैं बैठा हूं लिखा है' ।

हनुमानजी की 2 हजार मूर्तियां नि:शुल्क भेंट

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज पिछले कुछ साल से हनुमानजी की मूर्तियां बनाकर निशुल्क भेंट कर रहे हैं। श्री सांवरिया हनुमान मंदिर कारोई से यह मूर्तियां भेंट की जा रही है। महंत की ओर से देशभर में अब तक 2 हजार से अधिक मूर्तियां नि:शुल्क भेजी जा चुकी है। इनमें से 600 मूर्तियां अकेले भीलवाड़ा जिले के लिए दी गई हैं। बाबूगिरी के अनुसार भीलवाड़ा में बनाई गई हनुमानजी की मूर्तियां भूटान व नेपाल तक भेजी गई हैं। भीलवाड़ा शहर में हनुमानजी महाराज के 100 से अधिक मंदिर है।

यहां 55 साल से चल रहा हरे कृष्ण-हरे राम का कीर्तन-

शहर की प्राचीन सीताराम बावड़ी के सत्संग भवन में 55 साल से ' हरे कृष्ण हरे राम ' का अखण्ड कीर्तन चल रहा है। इस कीर्तन के लिए साधकों की ड्यूटी सुनिश्चित कर रखी है।

भीलवाड़ा में प्रसिद्ध बालाजी मंदिर-


पंचमुखी बालाजी मंदिर, दादाबाड़ी
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर डाकघर के पास,
देवरिया बालाजी मंदिर,
बालाजी मंदिर पेच एरिया,
रपट के बालाजी टंकी के बालाजी सुभाष नगर,
क्यारा के बालाजी पुर,
हठिले हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन परिसर
रामभक्त हनुमान मंदिर, पांसल रोड
श्री सांवरिया हनुमान मंदिर कारोई
हंसमुखी बालाजी, माणिक्य नगर
कोट के बालाजी, सांगानेरी गेट
सिंदरी के बालाजी, सांगानेर
भीत के बालाजी
काठिया बाबा आश्रम हनुमान मंदिर

श्री हनुमत धाम ट्रांसपोर्ट नगर

छबीले हनुमान मंदिर

निम्बार्क आश्रम हनुमान मंदिर

रूप बदलेश्वर हनुमान मंदिर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.