भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले ही शहर की सड़के सुधारना चुनौती होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दस प्रमुख सड़कों के वर्क आर्डर जारी किए। संवेदक को दीपावली से पहले इन सड़कों के निर्माण का कहा है। इन पर लगभग 14.28 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इनमें साबुन मार्ग से हलेड़ चौराहे तक का काम शुरू हो चुका।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पीआर मीणा ने बताया कि पहली बार विभाग ने शहर की सड़कों को काम हाथ में लिया है। अब तक शहर की सड़कों का काम नगर विकास न्यास या नगर परिषद की करती आई है। इस बार इन सभी सड़कों के निर्माण के बाद 5 साल देखरेख भी ठेकेदार ही करेगाद्य। दस सड़कें 15 दिसंबर तक बनानी है।
यहां सुधर सकते हैं हालात
साबुन मार्ग से हलेड़ चौराहा तक करीब 2.720 किमी सड़क निर्माण पर 269.09 लाख रुपए व्यय होंगे। जेल चौराहे से रेलवे स्टेशन वाया सेशन कोर्ट तक 1.765 किमी पर 157.46 लाख, रेलवे स्टेशन से महाराणा टॉकीज वाया गोल प्याऊ चौराहा व सूचना केन्द्र तक 1.150 किमी सड़क पर 114.02 लाख, महाराणा टॉकीज से श्रीगेस्ट हाउस तक 0.87 मीटर सड़क पर 118.06 लाख, गांधीसागर से भोपालपुरा सड़क तक 1 किमी तथा भोपाल क्लब से सुभाष मार्केट होते गोल प्याऊ चौराहा तक 0.45 किमी तथा महाराणा टॉकीज से सिन्धुनगर, कोतवाली होते हुए राजेन्द्र मार्ग से रेलवे फाटक तक 1.50 किमी सड़क का निर्माण होगा। इन सड़कों पर 163.04 लाख रुपए व्यय होंगे। बीएसएनएल कार्यालय से श्रीगेस्ट हाउस चौराहा तक दोनों तरफ सीसी सड़क निर्माण पर 225.43 लाख रुपए व्यय होंगे। सांगानेरी गेट से सिद्धीविनायक अस्पताल तक 1 किमी सड़क पर 110.18 लाख रुपए तथा पांसल चौराहा से बीलिया तक 3.05 किमी सड़क पर 271.01 लाख रुपए व्यय होंगे।
62 किमी पर 3 करोड़ और अब 13 पर 14.28 करोड़
सीवरेज के काम के दौरान सड़के क्षतिग्रस्त होने पर आरयूआईडीपी ने करीब 62 किलोमीटर सड़क निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपए नगर विकास न्यास में जमा कराए थे। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग 13 किमी सड़क निर्माण पर लगभग 14.28 करोड़ रुपए व्यय करेगा।