>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
PM Modi Jodhpur Visit: केंद्रीय मंत्री ने नहीं सुनी बिश्नोई समाज की बात, पीएम तक पहुंचाएंगे अपनी मांग Thursday 05 October 2023 04:10 AM UTC+00 जोधपुर। करीब 23 वर्षों से लंबित ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सर्किट हाउस रोड स्थित घर के बाहर विरोध जताने जा रहे बिश्नोई समाज के लोगों को गुरुवार देर रात पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज में आक्रोश फैल गया। हालांकि पुलिस ने समाज के लोगों को बाद में छोड़ दिया। यह भी पढ़ें- जोधपुर में कुछ इस अंदाज में निकलेगा PM Modi का काफिला, देखें रिहर्सल का VIDEO इस मामले में उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सांसद के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आए थे, लेकिन सांसद के पास हमारी बात सुनने का समय ही नहीं था। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डे से सभा स्थल जाने के दौरान विश्नोई समाज हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाएगा। यह भी पढ़ें- PM Modi Jodhpur Visit: नरेन्द्र मोदीसा आज पधारैला म्हारे देस..., 5000 करोड़ री योजनावां री देवैला सौगात यों चला घटनाक्रम |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
