>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Rajasthan News : इस सब्जी की खेती करने से बदल रही किसानों की किस्मत, कमा रहे मोटा मुनाफा Thursday 05 October 2023 05:37 AM UTC+00 झुंझुनूं . घरों में सब्जी के उपयोग के लिए उगाई जाने वाली फूलगोभी की फसल अब उदयपुरवाटी के पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में मुख्य फसल का रूप लेती जा रही है। खेती-बाड़ी से जुड़े एडवोकेट मोतीलाल सैनी उदयपुरवाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कभी जौ, गेंहू व बाजरे की फसल पर आश्रित किसान अब फूल गोभी की खेती से मोटा मुनाफा कमा रहे है । उदयपुरवाटी उपखण्ड मुख्यालय व आस - पास के गांवों के साथ अब उपखण्ड के जहाज, राजीवपुरा, मणकसास व खेतड़ी, नवलगढ़ उपखण्ड के गांवों में भी बड़े पैमाने पर फूल गोभी की खेती हो रही है। यह है आमदनी का रैसा यह भी पढ़ें :अधूरे भरे बांधों से कहीं अधूरी ना रह जाए किसानों की आस शीशराम जाखड़ ,सहायक निदेशक [उद्यान] झुंझुनूं। यह भी पढ़ें : इस जिले में खरीफ की कटाई 80 प्रतिशत पूरी, रबी की बुवाई की तैयारी में जुटे किसान |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
