>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Rajasthan Weather Update: दिवाली के बाद मौसम ने बदला अपना मिजाज, अब ठंडी हवाएं करेंगी बेहाल Monday 13 November 2023 04:30 AM UTC+00 पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मौसम में आए बदलाव की वजह से दिवाली के दिन रविवार को दिन में भी सर्दी का एहसास बना रहा। अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। रात का पारा भी 15 डिग्री के आसपास बना रहा। शेखावाटी के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री रहा जो प्रदेश का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। माैसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन-चार दिन मौसम साफ बना रहेगा और उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलेंगी। ऐसे में दिन-रात का पारा लुढ़केगा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, सीकर समेत कुछ शहरों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलेंगी। इसी के साथ अगले 3-4 दिनों तक कोहरा छाने के भी आसार नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान के इस जिले में हुई ओलों के साथ जबरदस्त बारिश, जानें अब कैसा रहेगा मौसम सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा में आपेक्षिक आर्द्रता 70 फीसदी होने की वजह से सुबह-सुबह सर्दी रही। हवा में ठंडक होने की वजह से सैर सपाटे पर निकलने वाले लोगों को मोटे कपड़े पहनने पड़े। आसमान साफ होने से शीघ्र ही धूप निकल आई, लेकिन वातावरण में ठंडक घुली होने की वजह से दिनभर हल्की गुलाबी सर्दी महसूस होती रही। दोपहर में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहा। शाम ढलने के बाद तापमान तेजी से नीचे आने लगा लेकिन पटाखे और ट्रैफिक की वजह से मौसम सामान्य बना रहा। बीते दो-तीन दिन से बारिश और हवा के कारण वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ था लेकिन दिवाली के दिन पटाखे छूटने से आबोहवा खराब होने लगी। देर रात वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के आसपास पहुंचने का अनुमान है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
