>>: Rajasthan Winter: रात को कड़ाके की सर्दी, दिन में चटख धूप से आराम

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!


जोधपुर. सूर्यनगरी में बीती रात तापमान 0.1 डिग्री नीचे आकर 7.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन की दूसरी ठंडी रात थी। दस जनवरी को न्यूनतम तापमान 7.8 और पांच जनवरी को 7.6 डिग्री रहा था। कड़ाके की सर्दी की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा हालांकि तेज धूप निकलने के बाद दिन में तापमान तेजी से ऊपर चढ़ा और 25.6 डिग्री पर पहुंच गया। दिन और रात के तापमान 18 डिग्री का अंतर होने से दिन में सर्दी का असर कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होने से कम्पकपी वाली सर्दी से कुछ निजात मिलेगी।
हवाएं थमी, बड़ी राहत थमी
बीते करीब एक सप्ताह से चल रही बर्फीली हवाएं गुरुवार को थम गई। हवा एकदम मंद रहने से धूप में धूजणी वाली िस्थति से आराम मिला। छाया में सर्दी का अहसास हो रहा था लेकिन हवा नहीं होने से शरीर में सिहरन सी िस्थति नहीं बनी। ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा।

अभी तक 7 डिग्री से नीचे नहीं

जनवरी के दस दिन बीते गए हैं। तेज जाड़ा भी रहा लेकिन अभी तक शहर का तापमान 7 डिग्री से नीचे नहीं आया है। अब अधिक तेज सर्दी पड़ने की संभावना कम ही है।
जोधपुर. सूर्यनगरी में बीती रात तापमान 0.1 डिग्री नीचे आकर 7.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन की दूसरी ठंडी रात थी। दस जनवरी को न्यूनतम तापमान 7.8 और पांच जनवरी को 7.6 डिग्री रहा था। कड़ाके की सर्दी की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा हालांकि तेज धूप निकलने के बाद दिन में तापमान तेजी से ऊपर चढ़ा और 25.6 डिग्री पर पहुंच गया। दिन और रात के तापमान 18 डिग्री का अंतर होने से दिन में सर्दी का असर कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होने से कम्पकपी वाली सर्दी से कुछ निजात मिलेगी।
हवाएं थमी, बड़ी राहत थमी
बीते करीब एक सप्ताह से चल रही बर्फीली हवाएं गुरुवार को थम गई। हवा एकदम मंद रहने से धूप में धूजणी वाली िस्थति से आराम मिला। छाया में सर्दी का अहसास हो रहा था लेकिन हवा नहीं होने से शरीर में सिहरन सी िस्थति नहीं बनी। ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा।

अभी तक 7 डिग्री से नीचे नहीं

जनवरी के दस दिन बीते गए हैं। तेज जाड़ा भी रहा लेकिन अभी तक शहर का तापमान 7 डिग्री से नीचे नहीं आया है। अब अधिक तेज सर्दी पड़ने की संभावना कम ही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.