>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Video: धूप की चमक में बढ़ोतरी, रात का पारा भी बढ़ा Thursday 11 January 2024 02:47 PM UTC+00 स्वर्णनगरी में बीते कई दिनों से जाड़े की जकडऩ से हैरान-परेशान लोगों को राहत मिलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान बीते दिवस की तुलना में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषकर रात का तापमान जो एक रात पहले 5 डिग्री के न्यूनतम स्तर पर थी, वह 2 डिग्री बढकऱ 7 डिग्री तक हो गया। गुरुवार को सुबह की शुरुआत में भी आकाश साफ रहा और समय पर सूर्यदेव की किरणों ने जमीन पर मौसम की ठंडक को कम कर दिया। दिन चढऩे के साथ-साथ सर्दी का असर और कम होता चला गया। अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में सर्दी से राहत का सिलसिला और जारी रहने वाला है। शीतलहर से बेहाल |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
