>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
रेलवे बोर्ड का तोहफा, नई रेल लाइन का फाइनल सर्वे मंजूर, भैंसरोडगढ़ में बनेगा रेलवे स्टेशन Thursday 29 February 2024 04:05 AM UTC+00 ![]() Railway Board Gift : रेल मंत्रालय ने कोटा से नीमच को रेल लाइन से जोड़ने के लिए 201.30 किलोमीटर नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को हरी झंडी दे दी। रेल मंत्रालय की ओर से सर्वे के लिए 5.03 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने कोटा-रावतभाटा-सिंगोली-नीमच के लिए नई रेलवे लाइन के फाइनल सर्वे के लिए 5 करोड़ 3 लाख 25 हजार रुपए की वित्तीय मंजूरी जारी कर दी है। नीमच से कोटा तक 201.30 किलोमीटर नई रेलवे लाइन का फाइनल सर्वे किया जाएगा। इसके बाद यहां रेल लाइन बिछाए का कार्य किया जाएगा। रावतभाटा उपखंड के भैंसरोडगढ़ कस्बे में रावतभाटा का रेलवे स्टेशन बनेगा। रेलमार्ग से लोगों को आसान व सस्ती यात्रा की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही कोटा-नीमच का यह मार्ग सड़क मार्ग से करीब 90 किलोमीटर कम होगा। दशकों से उठ रही थी मांग
यह है प्रारंभिक योजना
फाइनल सर्वे को मंजूरी - सीपी जोशी
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |