>>: March Grah Gochar 2024 : मार्च का महीना इन राशि के लोगों के लिए रहेगा बेहद फलदायी, क्या आपको भी मिलेगी कोई गुड न्यूज़?

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

March Grah Gochar 2024 : मार्च की शुरुआत होने के साथ ही पहले सप्ताह से आकाशीय मंडल के प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन का दौर भी शुरू होगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक चार ग्रहों के राशि परिवर्तन से जहां अंतरराष्ट्रीय व्यापार व अर्थव्यवस्था मजबूत होगी वहीं मौसम में बदलाव होने के पूरे आसार हैं। सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इसके साथ ही कई बड़े व्रत, पर्व भी रहेंगे।

ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक सबसे पहले सात मार्च को बुध ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इसके साथ ही शुक्र ग्रह भी कुंभ राशि में प्रवेश करेेंगे। वर्तमान समय में कुंभ राशि में पहले से शनि और सूर्यदेव विराजमान है। वहीं 14 मार्च को ग्रहों के राजा सूर्यदेव मीन राशि में गोचर करेंगे। साथ ही 18 मार्च को शनि देव उदित होंगे। कुछ राशि के जातकों के लिए आगामी मार्च का महीना कार्यक्षेत्र के साथ ही आर्थिक लाभ के लिहाज से विशेष फलदायी रहेगा। साथ ही देश की साख भी मजबूत होगी। शर्मा के मुताबिक शनि देव का उदय कुंभ राशि में होगा। शनि ग्रह 11 फरवरी 2024 से ही अस्त अवस्था में है। शनि देव 18 मार्च को सुबह 7.49 बजे पर अस्त अवस्था से निकलकर उदित होंगे।


यह रहेंगे व्रत पर्व
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक तीन मार्च को श्रीनाथ जी का पाटोत्सव, छह मार्च को विजया एकादशी व्रत स्मार्त और सात मार्च को वैष्णव, आठ मार्च को महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत, दस मार्च को देवपितृकार्य अमावस्या, 12 मार्च को फुलेरा दोज, 13 मार्च को विनायक चतुर्थी, 14 मार्च से मीन मलमास की शुरुआत, 17 से 25 मार्च तक रहने से शुभ कार्य पूर्णतया वर्जित रहेंगे। 20 को आमला एकादशी, 22 को प्रदोष व्रत, 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को धुुलंडी पर्व रहेगा। इससे पहले 12 मार्च से बाबा श्याम का दस दिवसीय लक्खी मेले की शुरुआत हो जाएगी। 25 मार्च को उपच्छायी चंद्रग्रहण रहेगा, जो भारत के बाहर दिखाई देगा। देश में सूतक मान्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां होगी तापसी पन्नू की शादी! ओलम्पिक मेडलिस्ट की बनेंगी दुल्हनिया
यह रहेगा राशियों पर असर
मेष राशि- व्यापार में बढ़ोतरी के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत

वृषभ राशि -दौड़ धूप की अधिकता लेकिन रूके काम बनेंगे

मिथुन राशि -आपसी संपर्क बढ़ने के साथ ही प्रतिष्ठा होगी मजबूत

कर्क राशि - मानसिक अशांति के साथ धन खर्चे में बढ़ोतरी के आसार

सिंह राशि -पारिवारिक अशांति से मन अशांत रहेगा

कन्या राशि - शत्रु कमजोर होंगे, मान-सम्मान में बढ़ोतरी

तुला राशि -बुद्धि और विचारों में उग्रता के चलते काम अधूरे रहेंगे

वृश्चिक राशि - मान सम्मान में धीरे-धीरे कमी

धनु राशि - फायदा होने के साथ ही प्रतिष्ठा में वृद्धि

मकर राशि - नए कार्य बनेंगे

कुंभ राशि - धन खर्चें की अधिकता रहेगी, संयम रखें

मीन राशि -मनोबल बनाए रखें कार्यों में सफलता

यह भी पढ़ें : अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा बेहद खास, जयपुर की इस स्पेशल चीज का होगा इस्तेमाल

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.