>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
जूनियर एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा पर बड़ा अपडेट, फंस गया है पेंच, जानें पूरा मामला Thursday 29 February 2024 06:42 AM UTC+00 ![]() Junior Accountant Recruitment Exam Big Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित जूनियर एकाउंटेंट व तहसील रेवेन्यू एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में परीक्षा दे चुके प्रदेश के हजारों युवाओं को या तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है या फिर दोबारा परीक्षा देनी पड़ सकती है। इधर, युवा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से लगातार परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि परीक्षा होने के 17 दिन बाद भी इसकी आंसर की जारी नहीं की गई है। यही नहीं, मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लगने वाली है। लेकिन इन सबके बीच इस भर्ती का मामला न्यायालय में चले जाने से अभ्यर्थियों के सपने अब चूर होते नजर आ रहे हैं। हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम पर लगाई अंतरिम रोक
आरएसएमएसएसबी कनिष्ठ लेखाकार रिक्त पद
आरएसएमएसएसबी तहसील राजस्व लेखाकार रिक्त पद
28 अनुसूचित क्षेत्र 198 कुल रिक्त। परीक्षा पर एक नजर
● 27 जून 2023 को परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए। ● 26 जुलाई 2023 तक परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए। ● 11 फरवरी 2024 को परीक्षा आयोजित हुई। ● 5190 पद जूनियर अकाउंटेंट ● 198 पद तहसील राजस्व लेखाकार पद के लिए आरक्षित रखे। ● 5388 कुल पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |