>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
स्वच्छता महाअभियान में दी एसएसआई एसोसिएशन करेगी सहयोग Thursday 29 February 2024 03:09 PM UTC+00 ![]() शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता महाअभियान में दी एसएसआई एसोसिएशन भी सहयोग करेगी। एसोसिएशन की गुरुवार को आयोजित बोर्ड मिटिंग में स्वच्छता महाअभियान में सहयोग करने का निर्णय लिया। संस्थापक अध्यक्ष गोव्दिं राम मित्तल ने कहा कि शहर में नगर निगम कोटा दक्षिण, एलन स्वच्छता बिग्रेड, कोटा व्यापार महासंघ व उनकी सहयोगी संस्थाओं, औद्योगिक संगठनों के सहयोग से चलाए जा रहे स्वच्छता महाअभियान में एसोसिएशन भी पूर्ण सहयोग करेगी। मार्च माह में स्वच्छता महाअभियान का मुख्य उद्देश्य कोटा को स्वच्छ, सुंदर, अतिक्रमण मुक्त व पार्किंग युक्त बनाना है। यह भी पढ़ें: Mandi News: धान में मंदी रही, अन्य कृषि जिंसों के भाव स्थिर रहे कोटा व्यापार संघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि एक मार्च से शुरू हो रहे इस स्वच्छता अभियान का सुभारम्भ ओम सेवा पेट्रोल पम्प डीसीएम रोड के सामने से किया जा रहा है। उन्होंने सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों से आह्वान किया है कि इस स्वच्छता महाअभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाएं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंघल ने बताया कि महाअभियान के प्रथम चरण में इसे 10 दिन तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता प्रदान करने के लिए सभी व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, समाज सेवी संस्थाएं, मोहल्ले, विकास समितियों, वार्ड पार्षदों, कोचिंग संस्थान एवं हॉस्टल एसोसिएशन का भी सहयोग लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: नांता स्थित क्रेशर प्लांट में घुसा पैंथर, 10 मिनट तक इधर-उधर घूमता रहा उन्होंने बताया कि नगर निगम कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा के नेतृत्व में एक कार्य योजना बनाई गई है। जिसमें सबसे पहले उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां पर सबसे ज्यादा समस्याएं है। अभियान के अगले चरण में शहर में स्वच्छता को लेकर जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। सचिव अक्षय सिंह ने कहा कि इन्द्रप्रस्थ औधोगिक क्षेत्र में 7 मार्च की स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |