>>: अनिता भदेल ने किया डिप्टी सीएम दीया की मीटिंग का 'बायकॉट', सामने आई नाराजगी की असली वजह

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर। अजमेर की लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक में आज उस वक्त माहौल गरमा गया। जब अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल मीटिंग छोड़कर बाहर आ गई। जैसे ही अनिता भदेल बैठक के बीच में अचानक बाहर आई तो मीडिया ने बात करने की कोशिश की। लेकिन, अनिता भदेल ने मीडिया से भी बात नहीं की और अपनी कार में सवार होकर वहां से चली गई।


दरअसल, अजमेर स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को लोकसभा चुनावों को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी अहम मीटिंग ले रही थी। जिसमें लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। लेकिन, जैसे ही बैठक के दौरान शहर भाजपा के उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल को संबोधित करने के लिए जब बुलाया गया तो भदेल ने इस पर नाराजगी जताई और मीटिंग बीच में छोड़कर जाने लगी। इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी समझाइश का प्रयास किया। लेकिन, अनिता भदेल ने किसी की नहीं सुनी और नाराज होकर चली गई।

 

ये है नाराजगी की असली वजह

चर्चा है कि भाजपा शहर उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल और उसके समर्थकों ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनिता भदेल की खिलाफत की थी। इस पर अनिता भदेल काफी समय से नाराज है। भदेल ने कई बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई प्रदेश नेतृत्व के अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन, घीसू गढ़वाल पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंगलवार को मीटिंग में घीसू गढ़वाल को देखकर बुरी तरह भड़क गई। अनिता भदेल ने डिप्टी सीएम की मौजूदगी में घीसू गढ़वाल पर कार्रवाई नहीं होने और बैठक में शामिल करने होने पर नाराजगी जताई।

कौन है अनिता भदेल?

अनिता भदेल अजेमर दक्षिण से 5वीं बार विधायक बनी हैं। वो अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती हैं। उनका परिवार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ा रहा है। वसुंधरा राजे की सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं। उन्हें वसुंधरा सरकार में बेस्ट विधायक का अवार्ड मिला था। इसके अलावा गहलोत राज में भी अनिता भदेल को 200 विधायकों में से बेस्ट विधायक चुना गया था। भदेल को यह अवार्ड वर्ष 2022 की परफॉर्मेंस के आधार पर दिया गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.