>>: Digest for February 29, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

बूंदी . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबी के छात्र योगेश ने गत दिनों हवाई अड्डे पर सुरक्षा को लेकर मॉडल तैयार किया, जिसे राज्य स्तर पर काफी सराहा गया और सिक्योरिटी क्षेत्र में प्रथम स्थान दिया गया। छात्र योगेश ने बताया कि विगत वर्षों में हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में उसने प्रस्तावित कोटा हवाई अड्डे को लेकर मॉडल तैयार किया। मॉडल में यहां आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग से लेकर प्लेन हैंङ्क्षगग स्पेस के साथ सुरक्षा के तमाम उपकरणों को दर्शाया। फ्यूचर में अगर हवाई अड्डा बने तो इसे सिक्योरिटी कैसे दी जाए और क्या क्या सावधानी बरती जाए। साथ भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए रक्षा क्षेत्र में नई तकनीक की आवश्यकता भी मॉडल में दर्शाई।


हिण्डोली. कस्बे के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में पढऩे वाले कक्षा सातवीं के छात्र धनराज योगी ने गायों को आग से सुरक्षित बचाने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया।
प्रोजेक्ट का निर्माण इंस्पायर अवार्ड 2023 के अंतर्गत किया गया है। तथा इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य जानवरों की आग लगने व गर्मियों में समय पर पीने का पानी नहीं मिलने से होने वाली मृत्यु को कम करना है। प्रोजेक्ट में मुख्य रूप से दो भाग हैं। प्रथम भाग में जानवरों को आग से बचाने वाला यंत्र लगाया गया है, जो की माइक्रोकंट्रोलर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, सर्वो मोटर से मिलकर बना है।
इसके अंतर्गत जैसे ही फार्म या बाडे में आग लगती है तो मवेशियों में भगदड़ मच जाती है। इससे अल्ट्रासोनिक सेंसर मवेशियों को डिटेक्ट करके मुख्य दरवाजे को खोल देता है और मवेशी आसानी से बाहर निकल जाते हैं।
इस प्रोजेक्ट के दूसरे भाग में स्वचालित वॉटर फिङ्क्षलग सिस्टम लगाया गया है, जो माइक्रोकंट्रोलर, वाटर पंप, और ह्यूमिडिटी सेंसर से मिलकर बना है।
जैसे ही पानी के टैंक का जल स्तर कम होता है, माइक्रोकंट्रोलर ह्यूमिडिटी सेंसर की सहायता से पानी के लेवल को डिटेक्ट कर पंप को चालू कर देता है। इस प्रकार गर्मियों के दिनों में भी पर्याप्त मात्रा में टैंक में पानी होने से मवेशियों की प्यास के कारण मृत्यु नहीं होती।छात्र को प्रेरित करने का कार्य लेखराज वर्मा ने किया गया वर्मा ने बताया कि छात्र का यह प्रयोग काफी उपयोगी हो सकता है।

 

Congress protest in Bundi : राजस्थान के बूंदी में बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई। ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनर का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, केशोरायपाटन विधायक चुन्नीलाल बैरवा सहित 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी। तीन-चार पुलिस वैन में भरकर कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ा गया।

दरअसल, हिंडोली विधायक अशोक चांदना की अगुवाई में आज जिला मुख्यालय पर खेती बचाओ किसान बचाओ आंदोलन के तहत कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन किया। आजाद पार्क से कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने दो जगह बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस पर कार्यकर्ता बेकाबू हो गए है और बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे निकल गए और कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पानी की बौछार करके प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोक लिया। कैनन वाटर की बौछार होते हुए कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए।

 

50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी

इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता कुछ देर के लिए वहीं धरने पर बैठ गए। पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए चार बार पानी की बौछार करनी पड़ी। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक चांदना जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। इस दौरान हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, केशोरायपाटन विधायक चुन्नीलाल बैरवा सहित 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी। जिन्हें तीन-चार पुलिस वैन में भरकर कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ा गया।

 

500 से अधिक पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। किसी भी प्रकार की स्थिति से निबटने के लिए पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। पुलिस की ओर से अहिंसा सर्किल पर ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेटस भी लगाए है। जगह-जगह पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नजर रखे थे। प्रदर्शन को लेकर दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस उपाधीक्षक, आठ सीआई एवं 15 सब इंस्पेक्टर के अलावा आरएसी की दो कम्पनियां तैनात की गई है। वहीं आस-पास के थानों को जाप्ता भी बुलाया गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.