>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
भारत में युवाओं में बढ़ रहा है मोतियाबिंद, डॉक्टरों ने चेताया Saturday 16 March 2024 08:31 AM UTC+00 | Tags: health ![]() मोतियाबिंद (Cataract) नामक बीमारी भारत में तेजी से बढ़ रही है और यह अब खासकर युवाओं में ज्यादा देखने को मिल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी भारत में अंधापन का तीसरा सबसे बड़ा कारण है। हर साल मार्च महीने में विश्व ग्लूकोमा (Glaucoma) सप्ताह मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों में इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना और जल्दी पता लगाकर इसका इलाज करना है।
अस्पतालों के अनुसार कई रिपोर्ट्स और अध्ययनों से पता चलता है कि ग्लूकोमा की वजह से होने वाला अंधापन भारत में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों में जागरूकता की कमी होती है और बीमारी का पता देर से चल पाता है। भारत में लगभग 90 प्रतिशत मामलों में इसका पता ही नहीं चल पाता है। दिल्ली के वीनू आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर अभिषेक बी डागर का कहना है कि ग्लूकोमा (Glaucoma) को "साइलेंट थीफ" भी कहा जाता है। यह उसी तरह से है जैसे आजकल लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आंखों की दूसरी बीमारियों के उलट ग्लूकोमा (Glaucoma) का पता देर से चलता है और जब तक पता चलता है तब तक आंखों की रोशनी कमजोर हो चुकी होती है और इसे वापस नहीं पाया जा सकता है। ग्लूकोमा (Glaucoma) में आंखों के अंदर का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इससे आंखों की नस को नुकसान पहुंचता है। यही नस दिमाग तक देखने की सूचना पहुंचाती है। अगर इसका इलाज ना कराया जाए तो मोतियाबिंद (Cataract) हो सकता है और आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली जा सकती है। ग्लूकोमा (Glaucoma) ही अंधापन का सबसे बड़ा कारणविश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनियाभर में ग्लूकोमा (Glaucoma) ही अंधापन का सबसे बड़ा कारण है। डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि भारत में 40 साल से ऊपर के करीब 1 करोड़ 12 लाख लोग ग्लूकोमा से पीड़ित हैं। यह भारत में अंधापन का तीसरा सबसे बड़ा कारण है। युवाओं में आंखों में सूजन की समस्यादिल्ली के Dr Shroff's Charity Eye Hospital की ग्लूकोमा (Glaucoma) सेवाओं की निदेशक डॉ सुनीता दुबे का कहना है कि ग्लूकोमा को आम तौर पर उम्रदराज से जोड़ा जाता है लेकिन यह युवाओं को भी हो सकता है। युवाओं में आंखों में सूजन की समस्या ज्यादा होती है। यह बीमारी वंशानुगत भी हो सकती है या फिर आंखों में सूजन, स्टेरॉयड के इस्तेमाल या चोट लगने से भी हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि आंखों की नियमित जांच बहुत जरूरी है। अगर बीमारी का पता जल्दी चल जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है और इसे और बढ़ने से रोका जा सकता है। Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |