>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
किशनगढ़-रूपनगढ़ मार्ग पर रोडवेज की बंद की गई सेवा फिर शुरू Saturday 16 March 2024 06:16 PM UTC+00 ![]() जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की जनसुनवाई में दिए गए निर्देश के बाद रोडवेज प्रशासन हरकत में आ गया। रोडवेज ने ग्रामीण क्षेत्रों की बंद पड़ी बसों को संचालन शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी। इन मार्गों पर चली बसेंअजमेर से-करकेड़ी वाया आडागेला, बबाईचा, मंडोवरी, अमरपुरा, पड़ांगा सुबह छह बजे रवानगी, अगले दिन सुबह अजमेर के लिए 6.45 बजे अजमेर के लिए लौटेगी। अजमेर से-सीकर वाया नरवर, कुचील, सलेमाबाद रूपनगढ़, पनेर, जाजोता, नोसल, झाग सुबह 6 बजे रवाना, दोपहर 1 बजे सीकर से पुन: अजमेर के लिए लौटेगी।सभी बसें किशनगढ़-रूपनगढ़ होकर निकलेंगी। इनका यहां अनिवार्य रूप से ठहराव भी रहेगा। श्याम भजन संध्या आज |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |