>>: Digest for March 17, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

डीग। सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रमुख उत्सवों में से एक पारंपरिक त्योहार ब्रज होली महोत्सव (Braj Holi Mahotsav 2024) साल दर साल नए आयाम छू रहा है। जिला मुख्यालय पर पहली बार आयोजित होने वाले इस महोत्सव को भव्य बनाने की कोशिश में इंडियन आइडल की मशहूर गायिका मैथिली शोम अपने गायन से सबको मंत्र मुग्ध करने आ रही हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से डीग में ब्रज होली महोत्सव का आगाज 19 मार्च को होगा। महोत्सव में 20 मार्च को कामां में कार्यक्रम होंगे।

 

स्वर लहरियों से सजेगी भव्य सांस्कृतिक सांझ


ब्रज होली महोत्सव में पहली बार इंडियन आइडल की मशहूर गायिका मैथिली शोम अपने गायन से सबको मंत्र मुग्ध करने आ रही है। जो अपने सुरों से कार्यक्रम में समां बांधेंगी। सुरीले गायकों की स्वरलहरियों के साथ ही रंगीन फव्वारे एवं राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां से ब्रज महोत्सव की शाम सजाई जाएगी।

20 को कुंज गुलाल, दूध दही एवं लड्डू होली


ब्रज महोत्सव के दूसरे दिन 20 मार्च को कामां में सुबह 5 बजे गणेश पूजन कार्यक्रम गणेश मंदिर लाल दरवाजा कामां में आयोजित किया जाएगा। परंपरागत कार्यक्रमों गुलाल होली, कुंज गुलाल होली, दूध दही, लड्डू होली एवं लट्ठमार होली आयोजित की जाएगी। दोपहर 2 बजे श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधा वल्लभ जी मंदिर के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों की भव्य शोभायात्रा-लठठ्मार होली के साथ, सांय 6 बजे विमल कुंड में महा आरती एवं दीपदान और श्री गोपीनाथ जी मंदिर में होरी के रसिया गायन एवं सांय 7 बजे कोट ऊपर स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

रोमांचक स्पर्धाएं भी


महोत्सव में रोमांचक स्पर्धाओं, जिसमें कबड्डी एवं बौरी दौड़ शामिल हैं। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता, मटका दौड़, नींबू चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताएं डीग के मेला मैदान में आयोजित की जाएंगी। वही डीग महल में दोपहर 12 बजे मेंहदी, रंगोली एवं मूंछ प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें : अनूठी परम्परा : राजस्थान में यहां जीवन में एक बार महामूर्ख बनना हर किसी का सपना

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.