>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents |
कोटा में NEET की तैयारी कर रही यूपी की छात्रा के कमरे में पंखे से लटकता मिला एंटी हैंगिंग डिवाइस, सुसाइड अटेंप्ट का शक Saturday 16 March 2024 09:18 AM UTC+00 ![]() Kota News : कोटा में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक और मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश की छात्रा, कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार शाम 5 बजे उसके बंद कमरे में पंखे से अचानक एंटी हैंगिंग डिवाइस लटकती मिली जिसके बाद मामला गरमा गया है। हॉस्टल संचालक का आरोप है कि छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की है जबकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया। इस संबंध में हॉस्टल संचालक ने कोचिंग संस्थान को कहकर छात्रा की काउंसिलिंग भी करवाई।
Kota student attempted sucide : इस पूरे मामले में सामने आया है कि छात्रा तनाव में थी। हॉस्टल संचालक लोकेश शर्मा के मुताबिक, छात्रा कोचिॆंग में पढ़ाए गए टॉपिक को कवर नहीं कर पा रही थी। जिससे लगातार पिछड़ती जा रही थी। धीरे-धीरे वह डिप्रेशन में चली गई। इस दौरान उसने सुसाइड करने की कोशिश की। चूंकि हमने कमरे के पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाई है, ऐसे में छात्रा द्वारा सुसाइड करने के प्रयास नाकाम रहे।
पुलिस और छात्रा ने किया आरोपों से इंकार
Kota Suicide : इस मामले में सामने आया कि छात्रा तनाव में थी। संचालक ने कहा है कि छात्रा बीते 9 महीने से उस कमरे में रह रही थी। जिसने 15 मार्च दोपहर में खाना खाया और अपने रूम में चली गई। शाम 5 बजे उसने आकर कमरे में पंखे के गिरने की सूचना दी। इसके बाद वह वार्डन रूम में पहुंची। कमरे की हालत देखने से ऐसा लग रहा थी कि छात्रा ने सुसाइड की कोशिश की है। हालांकि छात्रा और पुलिस इन आरोपों को नकार चुके हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में लागू हो सकता है ट्रेनों का नया टाइम टेबल
|
NEET UG 2024: ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 18 मार्च से Saturday 16 March 2024 11:03 AM UTC+00 ![]() नीट यूजी के ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 18 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी। एनटीए की सूचना के अनुसार, विद्यार्थी सभी फील्ड्स एवं अपलोड किए गए दस्तावेजों की त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे। यहां तक की आधार का पुनः ऑथेंटिकेशन भी किया जा सकेगा। जेंडर, कैटेगरी, पीडब्लूडी स्टेटस में सुधार के लिए अतिरिक्त फीस देय होगी। जबकि ऑनलाइन आवेदन के समय रजिस्टर्ड ईमेल-एड्रेस तथा मोबाइल फोन नंबर में परिवर्तन संभव नहीं होगा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में सुधार का यह पहला एवं आखिरी मौका है। विद्यार्थी त्रुटि सुधार की प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतें। 14 लाख तक पहुंचेगा नीट-क्वालिफाइड विद्यार्थियों का आंकड़ा |
Mandi News: मांग निकलने से धान व चना में तेजी, लिवाली के अभाव में जौ, धनिया, सरसों व मैथी के भावों में मंदी Saturday 16 March 2024 02:16 PM UTC+00 ![]() Kota Mandi: भामाशाहमंडी में शनिवार को 1 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 50, चना 50 रुपए तेज रहा वहीं जौ 50, धनिया 100, सरसों 100, मैथी 150 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। नया लहसुन 4000 से 11500 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। यह भी पढ़ें: लापता कोचिंग छात्र ने पहचान छुपाने के लिए बदल लिया मोबाइल नम्बर व सोशल मीडिया प्रोफाइल, ताकि कोई ढूंढ़ नहीं सके भाव: गेहूं मिल दड़ा 2300 से 2375, गेहूं एवरेज 2400 से 2550, गेहूं बेस्ट 2550 से 2600, गेहूं नया 2400 से 3000, धान सुगंधा 2400 से 2900, धान (1509) 3200 से 3501, धान (1718) 3600 से 4051, धान पूसा 3000 से 3601, सोयाबीन 3800 से 4550, सरसों नई 4200 से 5151, अलसी 4500 से 4900, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2100 से 2250, जौ नया 1800 से 2050, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4500 से 4935, कलौंजी 13000 से 16000, धनिया पुराना 5000 से 6200, नया धनिया गीला 5000 से 6100, धनिया नया सूखा 6200 से 6500, धनिया नया रंगदार 6500 से 10100, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 8500, चना 4400 से 5470 प्रति क्विंटल रहा। खाद्य तेल भाव चावल व दाल कोटा सर्राफा: चांदी-सोना तेज |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |