>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Rajasthan News : शिक्षक क्रमोन्नत होकर बनेंगे व्याख्याता, जानें खाली पदों पर तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगा मौका! Sunday 17 March 2024 08:14 AM UTC+00 ![]() Rajasthan News : शिक्षा विभाग में तकरीबन दस हजार शिक्षकों को पदोन्नति देकर व्याख्याता बनाने की तैयारी चल रही है। इसके बावजूद क्रमोन्नत विद्यालयों के विद्यार्थियों को व्याख्याता नहीं मिल सकेंगे। क्योंकि अब तक क्रमोन्नत विद्यालयों में सही मायनों में शिक्षण व्यवस्था की उन्नति नहीं हो सकी है। मतलब कि क्रमोन्नति को महीनों गुजरने के बाद भी विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद मंजूर नहीं किए गए हैं। ऐसे में पदोन्नति से दस हजार व्याख्याता बनने के बावजूद क्रमोन्नत विद्यालय उनसे वंचित ही रहेंगे। शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी की प्रक्रिया प्रारंभ कर रखी है। इससे ही लगभग 10 हजार वरिष्ठ अध्यापकों को व्याख्याता के रूप में नियुक्ति मिलेगी। गौरतलब है कि पिछली राज्य सरकार ने विद्यालयों को थोक में क्रमोन्नत तो कर दिया। मगर वहां व्याख्याताओं के पद स्वीकृत नहीं किए। इसके चलते विद्यालय क्रमोन्नति का पूरा व सही लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल सका है। कब से मंजूरी का इंतजार सिर्फ क्रमोन्नति से क्या लाभ यह भी पढ़ें : भाजपा का नया चुनावी मैनेजमेंट, बनाई 200 कोर कमेटी, सौंपी कमान शिक्षक नेता हरलाल ढाका कहते हैं कि विद्यालय क्रमोन्नति का तब तक विद्यार्थियों को कोई लाभ नहीं मिलता जब तक वहां व्याख्याता आदि के पद मंजूर नहीं किए जाए। केवल क्रमोन्नति का आंकड़ा बढ़ाने से कुछ लाभ नहीं होता। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का होना बेहद जरूरी है। कब, कितने क्रमोन्नत यह भी पढ़ें : रणथम्भौर बाघ परियोजना में पहली बार होगा मगरमच्छों की गणना के लिए ड्रोन से सर्वे, जारी होगी रिपोर्ट |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |