>>: Rajasthan Politics : राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर! इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही ज्वाइन कर ली दूसरी पार्टी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव कार्यक्रमों के ऐलान से चंद घंटों पहले राजस्थान की राजनीति में भारी भरकम फेरबदल हो गए। किसी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की, तो किसी ने भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। इस क्रम में हुए सबसे बड़े घटनाक्रम में एक राजनीतिक दल के प्रदेशाध्यक्ष ने है अपनी पार्टी का साथ छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली।

भाजपा में शामिल हुए आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने अपनी पार्टी का साथ आखिरकार छोड़ दिया। सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम ऐलान के कुछ घंटों पहले ही उन्होंने आरएलपी पार्टी से इस्तीफा दिया और हाथों-हाथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़ें : RLP छोड़ कांग्रेस पहुंचे उम्मेदाराम, सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कह डाली बड़ी बात

जयपुर में ज्वाइन की भाजपा

आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष के सबसे बड़े ओहदे पर रहे पुखराज गर्ग जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में औपचारिक तौर से भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

12.jpeg

हनुमान बेनीवाल को दो बड़े झटके
सांसद से विधायक बने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को एक दिन के भीतर ही दो बड़े झटके लगे। आरएलपी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया। इनमें प्रदेशाध्यक्ष पद पर रहे पूर्व विधायक पुखराज गर्ग ने भाजपा ज्वाइन कर ली, जबकि एक अन्य वरिष्ठ नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब श्रीगंगानगर में नहीं, इन ज़िलों में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीज़ल

आरएलपी के बुरे दिन!
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वरिष्ठ नेताओं के दूसरी पार्टी में शामिल होने के घटनाक्रम को आरएलपी और हनुमान बेनीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.