>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
लोकसभा चुनाव: 124 साल की धन्नी को देखकर रह गए चकरघिन्नी, सच जानकर उड़ जाएंगे होश Tuesday 09 April 2024 09:47 AM UTC+00 रतन दवे/ पवन आचार्य। बाड़मेर। वोटर लिस्ट में यह जिज्ञासा हुई कि सबसे अधिक उम्र का मतदाता लोकसभा में कौन है? पता चला कि 124 साल की महिला है जो बायतु के नवोड़ा बेरा में रहती है। अचरज तो होना ही था तो जिज्ञासा हुई कि क्यों न इसको देखकर आए और पता करें उम्र का राज क्या है? दिमाग में पूरे रास्ते एक ही सवाल था कि धन्नीदेवी चारपाई पर सोई होगी? बोल भी पाएगी या नहीं? बात क्या करेंगे? किवदंती है कि 100 साल बाद दांत वापस आ जाते है, तो धन्नी देवी के भी दांत वापस आए होंगे। पता नहीं कितना बड़ा परिवार होगा। जिसमें चार पीढ़ियों की परदादीमां जिंदा होगी वगैरह-वगैरह। इन सवालों का जवाब तलाशने पाटोदी से नवोड़ा बेरा पहुंचे। यहां मकान नंबर 69 तलाशकर लिया। यहां धन्नीदेवी पत्नी ओमाराम के सामने पहुंच गए। ये क्या? ये धन्नी देवी है। नहीं ऐसा नहीं हो सकता। झटका लग गया। इस उम्र में कोई महिला ऐसे कैसे दिख सकती है? 124 साल उम्र और ये चेहरा। फिर सवाल किया कि आपकी उम्र क्या है, वह बोली 34 साल। सिर चकरा गया, भई ऐसे कैसे हो सकता है? आपका नाम क्या है, बोली धन्नी देवी। हमने कहा, हम जिस धन्नी देवी को तलाश रहे है वो तो 124 साल की और बुजुर्ग महिला है। वो कहां रहती है? उसने कहा, मैं ही धन्नी देवी हूं और 124 नहीं 34 साल की ही हूं। तब माजरा समझ में आया कि बाड़मेर में जिस एकमात्र महिला को 120 से ज्यादा की उम्र में दर्शाया गया है, वैसी कोई महिला है ही नहीं।
बीएलओ बता रहे पुरानी सूची मेरी उम्र 34 साल ही है, मैं 124 की नहीं हूं आचार संहिता लगने बाद फार्म नंबर आठ भरा हुआ है। इसका संशोधन अभी नहीं हो सकता है। यह खुद की ओर से दिया हुआ आवेदन है। वास्तविक उम्र 34 साल है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |