>>: Digest for April 10, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Eid ul-Fitr 2024 Moon Sighting : टोंक. अलविदा माह-ए-रमजान की घड़ी नजदीक आने के साथ ही मंगलवार को घर-घर चांद देखने की रस्म अदा की जाएगी। मंगलवार को चांद दिखा तो ईद-उल-फितर अगले दिन यानी बुधवार को मनाई जाएगी। चांद नहीं दिखने की सूरत में अगले दिन भी रोजा रखा जाएगा और फिर 10 अप्रेल बुधवार के दिन चांद नजर आएगा और ईद का पर्व गुरुवार यानी 11 अप्रेल को मनाया जाएगा। रमजानुल मुबारक का महीना खत्म होने को है।

इसके पूरे होने की खुशी में ईद मनाई जाएगी। हालांकि इसमें अभी एक-दो दिन बाकी हैं। इसलिए ईद के इस्तकबाल के लिए बाजार गुलजार है। ऐसे में बाजार की दुकानें सज चुकी है, जहां पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। मुस्लिम समाज में ईद-उल-फितर की तैयारियों के जोर पकडऩे के साथ ही बाजार में कुर्ते-पायजामा, सेवइयां और ड्राई-फू्रट्स की डिमांड बढ़ गई है।

ईद की सबसे ज्यादा तैयारियों में घर की महिलाएं व्यस्त है। जो घर की साफ-सफाई से लेकर बच्चों के लिए खरीदारी कर रही हैं। जहां महिलाएं नए सूट्स, चूडियां, ज्वैलरी, मेकअप और घर सजाने का सामान खरीदने में मशगूल है। वहीं पुरुष बच्चों के लिए ट्रेडिशनल कुर्ते-पायजामा, सेवइयां, मिठाइयां और कुछ स्पेशल तोहफे भी खरीद रहे हैं।

इत्र की महक रही खुशबू : बाजारों में मुंबई, कन्नौज और दिल्ली के कूचों से पहुंचा इत्र कांच की शीशियों में भरा दिखाई दे रहा है। ईद-उल-फितर की नमाज शहर के बहीर स्थित ईदगाह में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर अदा की जाएगी। शाही जामा मस्जिद बड़ा कुआं में सवा 9 बजे, सैयदों की मस्जिद में 7 बजे, मौलाना साहब बाहर वाली में सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर तथा छावनी जामा मस्जिद में ईद की नमाज 9 बजे होगी।

जिले भर में बासंतीय चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हुए। नवरात्रा स्थापना के अवसर पर मंदिरों में माता की आकर्षक झांकी सजाई गई । सुबह से देर रात तक श्रद्वालुओं का माता के दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्घालुओं पहुंचना शुरू हो गए। श्रद्घालुओं ने अपने घरों में भी माता रानी का पूजन किया। देवी मंदिरों में मां दूर्गा की आराधना के साथ हनुमान मंदिरों में रामायण की चौपाईयां व दोहों से धर्ममय माहौल हो गया है।

घर-घर घट स्थापना की

शुभ मुर्हुत में मंदिरों सहित घरों में घट-स्थापना की गई। श्रद्धालु आदि शक्ति की उपासना में लग गए है। घट स्थापना के साथ ही शक्तिपीठों में विशेष पूजा अर्चना का दौर भी शुरू हो गया। घण्टे, घडिय़ाल की ध्वनि व शंखनाद से मंदिर गुंजायमान होने लगे हैं। अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में मंदिर व घर-घर घट स्थापना की गई। श्रद्धालु मां की आस्था में सराबोर नजर आए। वहीं देव स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में नो दिनों तक अखण्ड़ रामायण, हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड़ के पाठ के आयोजन होंगे।

पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना

नवरात्र के पहले दिन श्रद्घालुओं ने उपवास रखकर मां शैलपुत्री की आराधना की। शहर के प्राचीन कंकाली माता, आतंरियां के बालाजी, दूधिया बालाजी, बनास पुलिया पर मां वैष्णों देवी, पुलिस लाइन, खोहल्या की माताजी, छान देवत माता मंदिर, आरएसी माता, मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर, स्वर्णदूर्गा कैलाशपति, महादेव वाली, डिपों के बालाजी, बड़ के बालाजी, राधा कृष्ण मंदिर छावनी, तख्ता स्थित रघुनाथ मंदिर, रामकृष्ण मंदिर, नसियां के बालाजी, आदि मंदिरों में घट स्थापना कर विशेष झांकी सजाई गई। नवरात्र के नौ दिनों तक श्रद्धालु व्रत-उपहास रखेंगे।

लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। इस उद्देश्य के साथ मतदान दिवस 26 अप्रैल के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को वोट फॉर नेशन के संदेश के साथ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि ऑडिटोरियम में हुआ।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौम्या झा ने मतदान कुमकुम पत्रिका, प्रश्नोत्तरी बुकलेट, मतदान के लिए वैकल्पिक 12 दस्तावेज एवं मतदान दिवस एवं समय के पोस्टर, मतदाता जागरूकता स्लोगन बुकलेट, मतदाता जागरूकता गीत चलो वोट देने चले का विमोचन किया। साथ ही मतदान की शपथ दिलाकर आमजन को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

लोक कला का किया प्रदर्शन

जिला स्तरीय कार्यशाला में अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकर अशोक पहाडिय़ा ने अपनी लोक कला के माध्यम से 26 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कम्युनिटी थियेटर के कलाकारों ने प्रेरणादायी गीत गाकर लोकतंत्र के महत्व को समझाया।

आकर्षक रंगोली बनाई

मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी से कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर विमल जैन उपस्थित लोगों से सवाल-जवाब कर मतदान प्रक्रिया के बारे विस्तार से बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी आकर्षक रंगोली बनाई। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से जिले से संबंधित मतदाता जागरूकता सर्वे से संबंधित डाटा भी प्रदर्शित किया गया।

85 साल से अधिक वालों को घर से मतदान की सुविधा

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चौधरी ने कहा कि मतदान करने से सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होगा। शत.प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं मतदाताओं का मतदान केंद्र में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी प्रकार 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों और कोरोना से पीडि़त मरीजों के लिए उनके घर पर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के प्रबंध किए गए हैं।

अधिकार का उपयोग करना चाहिए

सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रतिष्ठा पिलानिया ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। हमें वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।

जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन में उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी, एसीईओ ललित कुमार, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, जिला स्वीप कोर्डिनेटर राजू लाल शर्मा, जिला इलेक्शन ऑइकन अपर्णा शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, प्रदीप पंवार, अशोक पहाडिय़ा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

कमेटी ने लिया जायजा: ईदगाह में पौने 9 बजे होगी नमाज, सफाई की कराई व्यवस्था
ईदुलफितर के पर्व को लेकर ईदगाह में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। टोंक के बहीर स्थित ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मौलवी मोहम्मद सईद अहमद अदा कराएंगे।

इधर, ईदगाह कमेटी के सदर और मुतव्वली मौलवी मोहम्मद सईद अहमद समेत पदाधिकारियों ने मंगलवार को ईदगाह का जायजा लिया। इसमें नमाजियों के लिए सफाई की माकूल व्यवस्था पर गौर किया गया। साथ ही ईदगाह में आने वाले नमाजियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई।


कमेटी के सचिव मोईनुद्दीन निजाम ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। ईदगाह में एक साथ 800 लोग वजू कर सकते हैं। इसके लिए सभी दिशाओं में वजूखाने बनाए गए हैं। ताकि नमाजियों को परेशानी नहीं हो।


ईदगाह में करे नमाज अदा


ईदगाह के मुतव्वली मौलवी मोहम्मद सईद ने कहा कि ईदलफितर की नमाज ईदगाह में ही अदा करनी चाहिए। जबकि आजकल कई जगह नमाज होने लगी है, जो तरीका सही नहीं है। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे ईद की नमाज के लिए ईदगाह में ही आएं।

कपड़ा साथ लेकर आएं


प्रवक्ता बरकात हसीन ने बताया कि ईदगाह में यूं तो सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। लेकिन फिर नमाजियों को चाहिए कि वे अपने साथ बिछाने का कपड़ा साथ लेकर आए।


ताकि कमी होने पर उसे बिछाया जा सके। इस दौरान मुफ्ती आदिल नदवी, नईमुद्दीन अपोलो, मुस्ताक मौलाना, आबिद, मुन्ना, हबीब, सआदत अली, नसीम, असलम अंसारी, अंसार अहमद तथा अब्दुल हक मौजूद थे।


अफवाह पर लगा विराम


इधर, शहर में सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि मौलवी सईद अहमद की तबीयत खराब है और सम्भवता नमाज अदा नहीं करा पाएंगे। इधर मौलवी मोहम्मद सईद अहमद तथा सचिव मोईनुद्दीन निजाम ने कहा कि उनकी तबीयत सही है और वे ही नमाज अदा कराएंगे। इससे अफवाह पर विराम लग गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.