>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
वीरान हुआ पक्षी विहार मेनार तालाब, पांच साल बाद फिर मार्च में ही सूखा Monday 08 April 2024 11:36 AM UTC+00 उमेश मेनारिया/मेेनार. चिलचिलाती धुप और सूखते जलाशय ने प्रकृति के रंग को ही बदल दिया है। परिंदो को अठखेलियां से आबाद रहने वाला मेनार का धण्ड तालाब अब खामोश है । प्रवासी परदेशी मेहमान परिंदो के लिए भी एक मनोरम स्थल इस तालाब के सूखने से अब ये वीरान हो चुका है । परिंदो को निहारने के लिए सुबह शाम लोगों का हुजूम उमड़ता है लेकिन जैसे जैसे तालाब सूखा धीरे-धीरे सब कुछ बदल गया। अब यहां गर्म हवाओ के लपेटे है । यह मनोरम स्थल अब वीरान सा नजर आ रहा है । छोटे मोटे पोखर में थोड़ा सा पानी शेष है। बर्ड विलेज मेनार सहित आस पास के इलाके में गत वर्ष हुई कम बारिश के चलते जलाशय सूख चुके है। धण्ड तालाब के हालत भी ऐसे है, अब क्षेत्र के सबसे बड़े जलाशय ब्रह्म सागर तालाब का पेंदा भी उधड़ने लगा है । धण्ड तालाब का पानी सूखने से जहां आस पास के कुओ व हेंडपंपो का जल स्तर गिरा है वही पालतु पशु सहित पक्षियों व मछलियों के लिए बढ़ा संकट पैदा हो गया है । पक्षी विहार क्षेत्र के वेटलैंड धण्ड तालाब 90 फीसदी तक सुख चुका है जिससे निचले इलाको के कुओं का जलस्तर तेजी से घट रहा है। वही ब्रह्म सागर तालाब का पानी कम हुआ है ये दोनो तालाब मेनार से सटे निचले क्षेत्र मेनार , वाना , बामणिया , बांसड़ा , अमरपुरा खालसा, खेड़ली सहित क्षेत्र के कई गावों के लिए भू जलस्तर के मायने में जीवनदायिनी है। गत वर्ष बारिश कम होने के कारण तालाबों में पानी नहीं भर पाया और जून जुलाई महीने तक साथ देने वाले तालाब भी मार्च महीने में ही पूरी तरह सूख गए हैं। ग्रामीण अंचल के लोगों का तालाब ही प्रमुख साधन होता है। तालाबों के समय से पूर्व सूख जाने से गांवों में चिंताजनक है। परिंदो सहित पालतू मवेशियों आदि जलीय जीव जन्तुओ के लिए अभी से संकट पैदा हो गया है। 5 साल बाद फिर सूखा मेनार तालाब हाइवे के दोनों तरफ खोलने होंगे अवरुद्ध क्षेत्र में सबसे बड़े तालाब है ब्रह्म सागर और ढंड तालाब ढंड तालाब कम गहरा होने से वहां छिछला पानी रहता है जिसे पक्षी अधिक आते है ये तालाब करीब 192 बीघा में फैला हुआ है इसकी पाल की लंबाई 1 किमी के करीब है। वही ब्रम्ह सागर तालाब 306 बीघा क्षेत्रफल में फैला हुआ है। ये अधिक गहरा है इसके ओवरफ्लो होने पर इसका पानी हाइवे को छूता है। इन तालाबो पर करीब 10 हजार की आबादी के अलावा हजारों जलीय जीव जंतुु निर्भर हैं, जिनके लिए पूरे वर्ष भर पानी उपयोग के लिए यही एकमात्र स्त्रोत है । |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |