जयपुर. 24 सितंबर को शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के योग बन रहे हैं. हालांकि गुरुवार का दिन होने से बृहस्पति देव की शुभता ही श्रेष्ठ साबित होगी. आठ राशिवालों के लिए दिन शुभ रहेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के मुताबिक जॉब और बिजनेस में लिए गए फैसले आज लाभदायक हो सकते हैं। हालांकि प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन ठीक नहीं है।
मेष
कारोबार के नजरिए से आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। व्यापार में खासा आर्थिक लाभ मिलेगा।नौकरी में राजकीय सहयोग से कार्य सिद्धि होगी। प्रेमी—प्रेमिका और जीवनसाथी से भरपूर प्यार मिलेगा। पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा।
वृषभ
व्यापार—व्यवसाय में रुका हुआ कोई बड़ा काम आज पूर्ण हो जाने की संभावना हैं। नौकरी में आज काम का दबाव कम रहेगा। प्रेम संबंधों से असुविधा हो सकती है। जीवनसाथी संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मिथुन
आज आपकी आय में वृद्धि होगी। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी के लिए आज का दिन उत्कृष्ट होगा, सारा काम समय पर पूरा करेंगे। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेमी—प्रेमिका के साथ यात्रा कर सकते हैं।
कर्क
व्यापार में लाभ की पूर्ण संभावना है। नौकरी में आपके काम किसी की मदद से पूरे हो सकते हैं। प्रेमी—प्रेमिका से मुलाकात व गिफ्ट की प्राप्ति संभव है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ अपनत्व की जरूरत महसूस करेंगे।
सिंह
कारोबार में बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है। नौकरी में उच्चाधिकारियों से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के प्रति आपको अपने व्यवहार में संतुलन बना कर रखना है।
कन्या
कारोबार में लंबे समय से अटकी हुई अपनी परियोजनाओं में सफलता मिलेगी जिससे आर्थिक संबल मिलेगा। नौकरी में जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के साथ यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।
तुला
आज गाय को रोटी खिलाने से रुके हुए व्यापारिक कार्यों में गति आएगी। नौकरी में ऑफिस के काम में कोई आपकी मदद कर सकता है। आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। प्रेमी—प्रेमिका पर आपका ध्यान ज्यादा रहेगा।
वृश्चिक
कारोबारी मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी। नई योजना में पैसे लगाने से बचें। नौकरी में कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी पर खर्च बढ़ने की आशंका है, इन मामलों में सतर्क रहें।
धनु
आज आपको आर्थिक लाभ की संभावना है। कारोबार में पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी। नौकरी में वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। आज प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी से अपने मन की बात कह सकते हैं।
मकर
आज व्यापारियों के लिए अच्छे योग बने हुए हैं, आपका कारोबार लाभप्रद होगा। नौकरी में बातचीत करते समय सही शब्दों का चयन करें। प्रेम संबंधों के लिए दिन उत्साहवर्धक है. दांपत्य जीवन में कुछ बडे सुख मिल सकते हैं।
कुंभ
कारोबार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा। नौकरी में वरिष्ठजन आपका मार्गदर्शन करेंगे। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के साथ खराब बर्ताव न करें और मन को भी अनियंत्रित न होने दें।
मीन
आज के दिन भाग्यवृद्धि होने वाली है। रुके हुए कार्यों में गति आएगी. नौकरी में माहौल बढ़िया बना रहेगा। किसी नए साथी का प्यार मिल सकता है। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा।
September 24, 2020 at 06:38AM