रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) नसों का समूह होती है, जो दिमाग का संदेश शरीर के अन्य अंगों खासकर हाथों और पैरों तक पहुंचाती है। इसमें चोट की मुख्य वजह सडक़ दुघर्टना, पेड़ या छत या निर्माणाधीन भवन से गिरना, गठिया, टीबी, ऑस्टियोपोरोसिस भी इसका कारण हो सकता है. इससे बचाव के इनसे बचाव करना होगाा.
लक्षण : पीठ, गर्दन या सिर में दर्द, यूरिन पर नियंत्रण में परेशानी, चलने व सांस लेने में दिक्कत व मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द भी लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा भी इसके कई लक्षण हो सकते हैं
बचाव : कार-बाइक चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट लगाएं। स्वीमिंग पूल में छलांग लगाने से पहले गहराई जान लें। निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे या खेल रहे हैं तो सुरक्षा उपकरण पहनें। दौड़ते समय अच्छे जूते पहनें। अल्कोहल पीने के बाद गाड़ी न चलाएं। कोई बीमारी है इलाज कराएं।
डॉ. राकेश कुमार सिंह, न्यूरो सर्जन, आरएमएल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
September 20, 2020 at 01:35PM