बीदासर. उपखण्ड कार्यालय में कोरोना वायरस कोविड 19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं व्यापार मण्डल की बैठक तहसीलदार अम्मीलाल यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें तहसीलदार ने कोविड 19 पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर सैम्पलिंग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में विकास अधिकारी हरिराम चौहान, कोरोना प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता, थानाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मदनलाल बोरावड़, रमेश टांटिया, पदमदास स्वामी, शिवकुमार टांटिया, साण्डवा एसएचओ इन्द्रलाल उपस्थित रहे। एसडीएम श्योराम वर्मा ने शनिवार को जागरुकता अभियान नो मास्क नो एंट्री के अन्तर्गत तीन ब्लॉक स्तरीय कमेटी गठित की। प्रथम टीम में तहसीलदार अम्मीलाल यादव, कनिष्ठ लेखाकार प्रभुराम डूडी, कनिष्ठ सहायक गणेश कुमार खिचड़, दूसरी टीम मे विकास अधिकारी हरीराम चौहान, सहायक विकास अधिकारी हंसराज मीणा, शिवदयाल रेगर, तीसरी टीम मे ईओ प्रकाश चंद खिचड़, सहायक अभियंता हंसराज, निरीक्षक ओमप्रकाश स्वामी व गिरधारी लाल वाल्मिकी शामिल हैं। उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। सख्ती से नियमों की पालना करें
September 20, 2020 at 12:09PM