बीकानेर. शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी पदों पर पदोन्नतियां पिछले दो साल से नहीं होने की वजह से, विभाग में जिला शिक्षा अधिकारियों की कमी हो गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग में पिछले करीब एक माह से नियमों में संशोधन किए जाने की पत्रावली अटकी हुई है। जिससे शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी के पदों की पदोन्नतियां नहीं हो पा रही है।
जानकारी के अनुसार विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी पद शत प्रतिशत पदोन्नतियों से भरने का नियम बनाकर, प्रमुख शासन सचिव शिक्षा को भेज दिया था। कार्मिक विभाग, वित्त विभाग तथा मुख्यमंत्री स्तर से भी शिक्षा विभाग के इस नियम परिवर्तन की पत्रावली को हरी झंडी भी मिल चुकी है।
लोक सेवा आयोग ने भी एक बार तो इसे स्वीकृत कर दिया था। इससे जिला शिक्षा अधिकारी पदों पर पदोन्नति का रास्ता खुलता दिख रहा था। परन्तु इसी बीच सरकार ने प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति में 80 प्रतिशत व्याख्याताओं से तथा 20 प्रतिशत पद प्रधानाध्यापक माध्यमिक से भरने का निर्णय ले लिया। इस संशोधन को कर फिर से पत्रावली आयोग को भेजी गई। तभी से यह पत्रावली आयोग के पास लम्बित पड़ी है।
जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के पद रिक्त रहने से जिले में शिक्षा की बागडोर संभालने वाले अधिकारियों के अभाव में शिक्षा की योजनाएं क्रियान्वित कराने तथा उन योजनाओं के पर्यवेक्षण आदि में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
दो साल से इंतजार
पिछले दो सालों से इन पदों पर पदोन्नतियां हो नहीं हो है। जो अधिकारी इन पदों पर कार्यरत है उन्हें भी उच्च पदों पर पदोन्नतियां देने तथा कुछ अधिकारी सेवानिवृत होने से जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के पद खाली होते जा रहे हैं। वर्तमान में स्वीकृत 462 पदों के विरूद्ध करीब 300 पद खाली हो गए हैं। अगर शीघ्र ही इन पदों पर पदोन्नतियां नहीं की जाती है तो विभाग में जिला शिक्षा अधिकारियों का भारी कमी हो जाएगी। योजनाओं की क्रियान्विति भी ठप हो जाएगी।
ये होना है संशोधन
विभाग में पहले जिला शिक्षा अधिकारी पदों के आधे पद सीधी भर्ती से तथा आधे पद पदोन्नति से भरने का प्रावधान था। जिसे विभाग ने अब शत प्रतिशत पदोन्नतियों से भरे जाने का प्रावधान किया है। इस पर कार्मिक विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक स्वीकृति मिल चुकी है। लोक सेवा आयोग में मामला अटका हुआ है। विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर रखी है। केवल आयेाग से संशोधन मिलने का इंतजार है।
September 24, 2020 at 06:01AM