करेले का उपयोग मधुमेह से बचाव में हर कोई करता है। यह मधुमेह को तो नियंत्रित करता ही है। इसके कई और भी फायदे हैं। आज जानते हैं इसके दूसरे गुणों के बारे में। चोट से घाव बनने पर करेले की पत्तियों को पीस कर हल्का गर्म करें और घाव पर लगाएं। ठीक हो जाएगा। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण संक्रमण नहीं होने देते हंै। पथरी का दर्द होने पर करेले का जूस पीएं। रोज करेले का जूस पीने से न केवल दर्द कम होता है बल्कि पथरी को बाहर निकालने में मदद करता है। जूस कितनी मात्रा में लेना है इसके लिए डॉक्टरी सलाह लें। घाव भरने, घुटनों और सिर दर्द में भी फायदेमंद है करेला, सिरदर्द होने पर इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर सिर पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। घुटने के दर्द में करेले को हल्का भून लें और इसको कॉटन में बांध लें फिर इसे घुटने पर लगाएं।
September 20, 2020 at 01:21PM