चूरू. जिले में चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं। चूरू शहर के वार्ड नं. 33 में एक ही रात में एक मकान व दो दुकानों के ताले टूट गए। बुधवार सुबह चोरी की घटना का पता चलने पर वार्डवासियों में रोष फैल गया। इधर, सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले चोर कैद हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस की ओर से मौका मुआयना किया। लोगों का कहना था कि वार्ड में पहले भी चोरियां हो चुकी है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए, लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नं. 33 में शातिर चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। मकान मालिक कहीं बाहर गया है। ऐसे में मकान से कितना सामान चोरी हुआ, उसके आने के बाद ही पता चल पाएगा। मकान में चोरी के बाद किशोर कुमार शर्मा की शूज की दुकान में घुस गए। यहां से चोर गल्ले में रखे पांच सौ रुपए नकद व चांदी का सिक्का ले गए। वहीं एक अन्य दुकान को भी निशाना बनाया।
सीसीटीवी कैमरे में नजर आए
चोरी की वारदात का पता चलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी खंगालने पर चार व्यक्ति मकान के पास दिखाई दिए। इसके बाद में चारों लोग गली में दुकानों के आस-पास घूमते नदर आए।
शहर में हुई अब तक की बड़ी चोरी
शहर के शर्मा कॉलोनी निवासी रिटायर्ड इंजीनियर पत्नी के साथ दवा लेने के लिए जयपुर गए थे। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर बीस तोला सोना, ढाई किलो चांदी व 50 हजार रुपए नकद ले गए।
शहर की पूनिया कॉलोनी में शातिर चोरों ने फिर से एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोर ताले तोड़कर नकदी, आभूषण सहित घरेलू सामान चोरी।
सुभाष चौक में व्यापारी ओमप्रकाश किसी काम से अहमदाबाद गए थे, उनके पिता ने दुकान खोली तो सामान बिखरा था। चोर यहां से दो दिन की बिक्री के करीब 98 हजार रुपए चुराकर ले गए।
सुभाष चौक के पास स्थित नीम की गली में सूने मकान का ताला तोड़कर चोर पांच लाख रुपए के आभूषण व नकदी चुराकर ले गए।
सुभाष चौक में नई सड़क निवासी सुरेन्द्र खेमका का एक हवेली में ऑफीस है। चोरों ने इस ऑफीस को दूसरी बार निशाना बनाया।कार्यालय से दो लाख रुपए नकद दीवाली पूजन पर खरीदे सोने-चांदी के सिक्का चुराकर ले गए।
आइस फैक्ट्री के पास हवेली में चोर पीछे के रास्ते से घुसे अलमारी का ताला तोड़कर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात व महंगी साडिय़ां चुरा ले गए।
नई सड़क स्थित एक मोबाइल के शोरूम का शटर तोड़कर शातिर चोर गल्ले में रखे हुए सवा लाख रुपए नकद व स्टॉक में रखे हुए 12 लाख रुपए के मोबाइल चुराकर ले गए।
कोतवाली थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बैखोफ चोरों ने शहर के सबसे व्यस्तम गढ़ चौराहे पर पांच दुकानों के शटर के ताले तोड़कर तीन दुकानों से नकदी व सामान चुराकर ले गए। जबकि दो दुकानों के शटर तोडऩे के दौरान किसी व्यक्ति के आने से भाग गए। वारदात का पता चलने पर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।
शहर के वार्ड 17 स्थित भरतिया कुएं वाला बालाजी मंदिर में 20 में से 15 चांदी के छत्र चोरी कर ले गया। दानपात्र का शीशा तोड़कर भेंट राशि चुरा ले गया।
पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल के मकान का ताला तोड़कर नकदी आदि चोरी।
September 24, 2020 at 08:44AM