जयपुर। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, इसमें करीब 40 मण्डियों के दूरभाष पर सन्देश प्राप्त हुए।
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 तथा कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग का मंडियों में सोमवार को एक घण्टा धरना-प्रदर्शन तथा इस कानून का पुतला दहन, मंगलवार को एक घण्टे हनुमान चालीसा पाठ/ णमोकार मन्त्र का पाठन। बुधवार को सामूहिक अपने क्षेत्र के विधायक महोदय पर दबाव, ताकि वह राज्य सरकार को मण्डी सेस तथा कृषक कल्याण फीस को कम करने के लिए बाघ्य करेंगे। बृहस्पतिवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा इस कानून का पुतला दहन किया जाएगा। शुक्रवार को क्षेत्र के सांसद का सामूहिक विरोध आयोजित किया जाएगा और इस विधेयक का पुतला फूंका जावें। शनिवार को सामूहिक लोकल प्रशासन पर दबाव बनावें तथा विधेयक का पुतला फूंकें। सभी कार्यक्रमों में किसान तथा मजदूरों को शामिल किया जाएगा। सोशियल डिस्टेन्सिंग बनाए रखें ताकि केन्द्र सरकार यह नहीं भूले कि उसने गलत कानूनों को पारित किया है, इन्हें शीघ्र वापस लेना है। सभी मंडियों को कार्यक्रम रोज एक घंटा आयोजित करना है। मंडियां अपनी सुविधानुसार कार्यक्रमों में फेरबदल कर सकती है।
September 25, 2020 at 09:30AM