>>: 50 लाख मूल्य की स्मैक संग दबोचे नशे के चार सौदागर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!


हिण्डौनसिटी. उपखंड समेत पूरे करौली जिले में शहरों से गांवों तक पैर पसार चुके अवैध स्मैक के काले कारोबार पर करौली जिला पुलिस ने भरतपुर रेंज में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ऑपरेशन 'फ्लश आउटÓ के तहत हिण्डौन के नई मंडी थाने की पुलिस व साईबर सैल करौली की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नशे के चार सौदागरों को दबोच 50 लाख रुपए कीमत की 410 ग्राम स्मैक जब्त की है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 8630 रुपए की नकदी व बाइक को भी जब्त किया गया है। दबोचे गए स्मैक तस्करों में से दो जने प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जो हिण्डौन में में स्मैक की खेप पहुंचाने आए थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने मंगलवार शाम यहां डीएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन 'फ्लश आउटÓ के तहत पुलिस ने स्मैक तस्कर प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के कोटरी गांव निवासी आलम खान एवं अमान खान हैं। यह दोनों ंहिण्डौन में झारेड़ा रोड की इस्लाम कॉलोनी निवासी ताजुउद्दीन खान व चौबेपाड़ा निवासी त्रिलोक चंद शर्मा को 410 ग्राम अवैध स्मैक की आपूर्ति देने आए थे।

चारों आरोपी महवा की ओर से हिण्डौन की तरफ आ रहे थे। इस बीच नई मंडी पुलिस पुलिस ने साईबर सैल की मदद से महू चौकी पर नाकाबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास मिली करीब 50 लाख रुपए कीमत की 410 ग्राम अवैध स्मैक व 8630 रुपए की नकदी के अलावा बाइक को जब्त कर लिया।
आरोपियों से पूछताछ में हिण्डौन शहर समेत जिले में कई नामों के खुलासे की संभावना है।

एक वर्ष में 53 आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि जिले में अफीम, स्मैक, गांजा, भांग के उपयोग एवं परिवहन की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है। नशे की गिरफ्त में अधिकांश युवा वर्ग आ रहा है। इसलिए नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन 'फ्लश आऊटÓ चलाया जा रहा है। इसके तहत एक जुलाई 2020 से अब तक एनडीपीएस के 40 प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें अवैध स्मैक के कारोबार से जुड़े 53 जनों को गिरफ्तार कर 3 किलो 234 ग्राम स्मैक जब्त की गई है।

यह रही पुलिस टीम
एसपी ने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम ने नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा, कांस्टेबल मनीष कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, रामेश्वर, धीरज कुमार, गजेन्द्रसिंह, राहुल कुमार, परमवीरसिंह, देशराज एवं साईबर सैल के पुष्पेन्द्र कुमार व मनीष कुमार मौजूद रहे। टीम को प्रशस्ती-पत्र व नकद ईनाम प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.