>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
नारी शक्ति दिखाएं अपनी ताकत, पुलिस की ले मदद Monday 26 July 2021 07:14 AM UTC+00 भीलवाड़ा। पुलिस व जनता के बीच की दूरी कम करने और आपसी विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद अभियान के तहत रविवार को शक्करगढ़ पुलिस थाने में क्षेत्र की नारी शक्ति ने जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला के साथ संवाद किया। पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा के मार्ग निर्देशन में पहुंचे सांखला ने महिलाओं की सभी समस्याएं व सुझाव सुनकर सरल भाषा में सभी का जवाब भी दिया। इस दौरान शक्करगढ़ थाने के दीवान प्रभु सिंह भी मौजूद रहे।
सांखला ने महिला वर्ग व छात्राओंं को बताया कि किसी भी अपराध पर परिवादी महिला तुरंत थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा सकती है। मोबाइल से टोल फ्री 100 नंबर डायल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। महिलाएं घर में जागरूक रहे और बच्चों को भी जागरूक करे। स्कूल जाते समय रास्ते में मनचले बाइक लेकर फ ब्तियां कसते हो या छेडख़ानी या गलत हरकत करता है तो वे उसकी जानकारी घर पर जरूर बताएं और घर वाले इस बात को ना छुपाते हुए थाने में उसकी शिकायत करें ताकि ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं हो सके। घर से निकलो तब चेन व ज्वेलरी को ढक कर रखें, यह ध्यान रखें कि उनका कोई लुटेरा पीछा तो नहीं कर रहा है। संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। अगर किसी महिला और बच्चों को अनजान नंबरो से फ ोन करके परेशान किया जाता है तो वे तुरंत शिकायत पुलिस को करें। संवाद में यह बोले |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |