>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
दलितों के श्मशान स्थल पर लाठियों से वार,11 नाबालिग संरक्षण में लिए, जानिए पूरी खबर Monday 26 July 2021 03:39 PM UTC+00 बाड़मेर.
|
जयपुर से जब जोधपुर पहुंचती है वैक्सीन, बाड़मेर में लग जाती है कतारें Monday 26 July 2021 03:48 PM UTC+00 बाड़मेर. बाड़मेर में कोविड टीकाकरण की स्थिति यह है कि यहां पर सेंटर्स के ताले खुलने से पहले ही लोगों की कतारें लग रही है। यहां पर अब वैक्सीन का इंतजार लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। बाड़मेर के लिए आने वाली वैक्सीन की डोज रविवार सुबह 8.30 तक तो जोधपुर पहुंची थी, वहीं यहां बाड़मेर शहर के सेंटर्स पर लोगों की सुबह 9 बजे ही कतारें लग जाती है। वैक्सीन के लिए लोगों को करीब 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। यह एक-दो बार पिछले कुछ समय से लगातार हो रहा है। |
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी आस्था, सोशल डिस्टेंस ना ही मास्क Monday 26 July 2021 04:00 PM UTC+00 बाड़मेर. सावन के पहले सोमवार को महादेव मंदिरों मेें सुबह से जैकारों की गूंज रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पूरे दिन आना-जाना जारी रहा। बाड़मेर शहर के शिव मंदिरों में अभिषेक और अनुष्ठान में बारिश की कामना के साथ कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई। |
घर का बजट घटा, शैम्पू, क्रीम और पाउडर महीने के बजट से हो गए बाहर Monday 26 July 2021 04:18 PM UTC+00 बाड़मेर. कोरोना के कारण लॉकडाउन का असर लोगों की जेब पर भारी पड़ा है। घर का बजट कम हो गया है और जरूरत के अलावा अन्य वस्तुओं की खरीददारी बंद कर दी गई है। क्रय शक्ति कम हो गई है। इसके कारण बाजार में भी सुस्ती दिख रही है। दैनिक जरूरतों में बहुत ही अधिक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी हो रही है। |
हरयाळो राजस्थान : सावन के पहले दिन 300 पौधे रोपे, लिया सुरक्षा का संकल्प Monday 26 July 2021 05:06 PM UTC+00 बाड़मेर
समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चैहान ने कहा कि पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि वर्तमान में कोरोना संगिमण के दौरान जिस प्रकार संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई। उससे प्रत्येक मनुष्य को इससे सबक लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होने कहा कि आज पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर उत्साह आमजन के लिए वाकई प्रेरणादायक है।
|
शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिलावाने की मांग Monday 26 July 2021 06:29 PM UTC+00 ,बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला शाखा बाड़मेर ने छगनसिंह लुणू के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती 2013 के शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिलाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा मूलाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर जल्द आदेश करने की मांग की। जिला प्रवक्ता दामोदर आचार्य ने बताया कि आवेदन पत्र एवं समस्त कागजात जमा करवाने तथा पिछले 3 साल सें वंचित 170 शिक्षक जो शिक्षक भर्ती 2013 में चयनित हुए हैं, जिन्हें उच न्यायालय ने नोशनल परिलाभ के लिए आदेश किया लेकिन जिले के वंचित शिक्षक अभी भी वंचित है। नोशनल परिलाभ के आदेश नहीं होने से कई शिक्षकों को प्रत्येक माह हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देषित किया कि तुरन्त शिक्षक भर्ती 2013 के समस्त शिक्षकों के नोशनल परिलाभ आदेशजारी करवाने के लिए निर्देशित करें। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा मूलाराम चौधरी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामाराम के साथ संघ के पदाधिकारियों ने बिन्दुवार वार्ता की। चन्द्रवीरसिंह राव, मदनसिंह चूली, अनिल नागर, ओमप्रकाश मीणा, सुरज विजय, भलाराम, ज्योति, गणपतराम जांणी, गोकुल मीणा, प्रदीपकुमार, प्रवीण बानो प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। |
डिस्कॉम में निजीकरण का विरोध, विद्युत भवन घेराव की चेतावनी Monday 26 July 2021 06:57 PM UTC+00 बाड़मेर. डिस्कॉम में निजीकरण के विरोध में कार्मिकों की बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने कहा कि निजीकरण् आज पूरे विद्युत विभाग को दीमक की तरह खाने में लगा है। केन्द्र व राज्य सरकारें विद्युत निगमों का निजीकरण कर कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं के हितों पर कुठाराघात कर रही हैं जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि कर्मचारियों को अपना भविष्य बचाना है तो निजीकरण रोकना अति आवश्यक है। कर्मचारियों की मुख्य मांग इंटरडिस्कॉम ट्रांसफर करने, तकनीकी कर्मचारियों के फिक्सेशन सहित अन्य मांगों के समाधान के लिए विद्युत भवन का 11 अगस्त को संगठन की ओर से घेराव किया जाएगा, जिसमें सभी कर्मचारियों की सहभागिता अति आवश्यक हैं। प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने कहा कि विद्युत विभाग में संगठन के प्रयासों से ही तकनीकी कर्मचारियों को नई पहचान व शोषण से मुक्ति मिली है। इसके बावजुद आज भी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान विभाग स्तर पर नहीं होने के कारण कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसुस कर रहा है। करौली जिलाध्यक्ष कर्मप्रकाश मीणा ने कहा कि सभी कर्मचारियों को बिना किसी मतभेद के संगठन के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना है। जालोर जिलाध्यक्ष धनराज मीणा ने कहा कि कर्मचारियों को अपने हकों के लिए जागरूक होकर संघर्ष करना पड़ेगा। बाड़मेर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिले के कर्मचारी संगठन के आह्वाान पर हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं। जिला उपाध्यक्ष लिखमाराम हुड्डा, चैनाराम चौधरी, जिला सह सचिव हरीराम सारण, जिला प्रचार मंत्री चुन्नीलाल, देवेन्द्र कुमार, अकरम खान, ललित कुमार, कुंजीलाल मीणा, अजय शर्मा, ठाकराराम प्रजापत, खीमाराम चौधरी आदि उपस्थित थे। |
'जब तक स्किल डेवलमेंट नहीं तब तक नहीं आएगा परिवर्तन ' Monday 26 July 2021 07:12 PM UTC+00
केयर्न के राहुल शर्मा ने कहा कि केयर्न सामाजिक सरोकारों के तहत बाड़मेर और जालोर जिले में कृषि, डेयरी, शिक्षा, नंदघर और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है। हम वर्तमान में इन क्षेत्रों में नई टैक्नोलॉजी के साथ जिले के निवासियों को लाभान्वित कर रहे हैं। डोमेन ट्रेनर दिग्विजयसिंह ने केयर्न एंटरप्राइज सेण्टर बाड़मेर में चल रही इस बैच की गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से बताते हुए कहा कि प्लेसमेंट लींकेज, मोबलाइजेशन, ट्रेनिंग, प्लेसमेंट और ट्रैकिंग के ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं। परियोजना प्रबंधक डॉ. उमाबिहारी ने कहा कि 2 माह के प्रशिक्षण में ग्रामीण युवाआें नई दिशा दी जाती है। सीएसआर हेड केयर्न ऑयल एंड गैंस वेदांता लिमिटेड हरमीत सेहरा ने सामाजिक सरोकार के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जब तक आप में स्किल नहीं होगी तब तक आप में परिवर्तन नहीं आएगा। कार्यक्रम के दौरान पास आउट प्रशिक्षणार्थी रमेश कुमार और जुंजाराम सऊ ने अपने अनुभव साझा किए। केंद्र संचालक मदनलाल पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। करण चौधरी, मनोहर लाल भादु उपस्थित रहे। |
नि:शुल्क सिलाई व कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 27 से Monday 26 July 2021 07:19 PM UTC+00 बाड़मेर. जैन जागृति मंच बाड़मेर की बैठक रविवार को कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय शिवदान कन्या पाठशाला में मंच अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया की अध्यक्षता में हुई। डॉ. प्रदीप पगारिया ने बैठक के एजेण्डे से अवगत करवाया तथा आगे की गतिविधियों के लिए सुझाव आमंत्रित किए। मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि कोविड-19 के चलते मंच की बन्द रही गतिविधियों को प्रशासन की गाइडलाइन के तहत पुन: प्रारम्भ करने को लेकर विस्तार चर्चा व विचार-विमर्श हुआ। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी राय देते हुए समय को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं के साथ नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। बैठक में मैडल सम्मान समारोह सहित जैन समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए उद्योगशाला शुरू करने पर भी मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाओं के लिए आवेदन 27 जुलाई से प्रारम्भ होंगे जो मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन, भूरचन्द बोहरा मारसा, मांगीलाल गोठी, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, महेन्द्र हालावाला, कोषाध्यक्ष बंशीधर वड़ेरा सहित मंच सदस्यों के पास लिखवा सकते हैं। नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाओं में बेसिक एवं जीएसटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में परामर्शदाता किशनलाल वडेरा, परामर्शदाता वीरचन्द वडेरा, सोहनलाल संखलेचा अरटी, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी, कोषाध्यक्ष बंशीधर वडेरा, मनसुख पारख, रामलाल जैन, ओमप्रकाश संखलेचा, भूरचन्द बोहरा, महेन्द्र जैन हालावाला, जितेन्द्र बांठिया आदि उपस्थित रहे । |
विजय मशाल का स्वागत, शहीद को नमन Monday 26 July 2021 07:27 PM UTC+00 चौहटन. भारत पाक युद्ध 1971 में भारत की स्वर्णिम विजय की 50वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए 16 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से निकली विजय मशाल 23 जुलाई को बाड़मेर पहुंची है। यह विजय मशाल बिसारणियां के वीर सपूत सेना मेडल से सम्मानित शहीद मूलाराम सेंवर के घर पहुंची। शहीद के घर पहुंचकर सेना के जवानों ने सम्मान के साथ विजय मशाल को स्थापित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। जवानों ने शहीद वीरागंना कमला देवी, पुत्र डूंगराराम एवं परिजनों को स्मृति चिन्ह और शाल ओढाकर का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं युवाओं ने विजय मशाल के साथ बिसारणिया पहुंचे सैनिक दल का गाजे बाजे के साथ अभिनंदन किया तथा वीरगाथाओं को लेकर चर्चा की। सैनिकों का दल शहीद के घर की माटी को दिल्ली के वार मेमोरियल के लिए अपने साथ लेकर गया। इस मौके पर भोमाराम नेहरा, प्रेम चौधरी, चुनाराम जाखड़, प्रदीप तरड़, गोमाराम सेंवर, तगाराम सियाग सहित दर्जनों युवाओं एवं ग्रामीणों ने भारत माता की जय, शहीद मूलाराम अमर रहे के जयकारों से माहौल को देशभक्तिपूर्ण बना दिया। |
कोई भी बाधा लक्ष्य को असाध्य नही कर सकती Monday 26 July 2021 07:36 PM UTC+00 बाड़मेर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 में नव चयनित लक्ष्मी चौधरी का सम्मान सुरभि संस्थान की ओर से किया गया। इस अवसर पर सचिव रजनीकांत शर्मा ने कहा कि व्यक्ति में कुछ कर लेने की दृढ़ इच्छा हो और अपने लक्ष्य की ओर हिम्मत तथा लगन के साथ आगे बढ़े तो कोई भी बाधा उसके लक्ष्य को असाध्य नही कर सकती। संस्थान संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, बंशीधर तातेड़ ने कहा कि यह हमारे गौरव का विषय है कि यहां की बेटियां अपनी मेहनत और काबीलियत के दम पर विपरीत परिस्थितियों में भी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। संस्था के सदस्यों ने लक्ष्मी चौधरी का माला पहना व शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया। राठौड़ जिला सुरक्षा प्रमुख मनोनीत बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत की बैठक जोधपुर में संपन्न हुई। बैठक संगठन के केंद्रीय महामंत्री महावीर, प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल चौधरी, प्रांत महामंत्री अविनाश जांगिड़, प्रांत मंत्री महेश विश्नोई, राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष राकेश राजगुरु, उपाध्यक्ष सुखदेव बजरंगी की उपस्थिति में हुई जिसमें साल भर किए गए कार्य एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें बाड़मेर जिले के तनसिंह राठौड़ महाबार को जिला सुरक्षा प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। महाबार ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव अग्रसर रहूंगा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |