>>: गर्मी की मार, मरीज बढ़े बेशुमार

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

धौलपुर. पिछले एक सप्ताह से जिला मुख्यालय पर पड़ रही प्रचण्ड गर्मी के कारण मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। हालात यह है कि पिछले एक माह पहले तक सामान्य मरीजों की चार सौ से पांच सौ तक सिमटी हुई थी, वहीं इसमें एक माह बाद ही चार से पांच गुना वृद्धि हो गई है। इतना ही नहीं गंभीर बात तो यह है कि जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का आंकड़ा ही ५०० तक पहुंच गया है, जबकि स्टाफ ५०० बैड के मुताबिक नहीं है। जिला मुख्यालय को ५०० बैड का कर दिया गया है, लेकिन उस अनुपात में सुविधाए मुहैया नहीं हो पाई है। मौजूदा कार्यरत चिकित्सा स्टाफ ही मरीजों का इलाज कर रहा है।

गर्मी से बेहाल, पहुंच रहे अस्पताल जिला मुख्यालय पर दूसरे शहरों के मुकाबले तापमान वैसे भी अधिक रहता है। वहीं पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही तेज गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। जून माह की शुरुआत में लॉकडाउन के खुलते ही लोग घरों से बाहर भी निकलने लगे हैं, ऐसे में दोपहर में लू की चपेट में आ रहे हैं। इस कारण लोगों में उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द की समस्या बढ़ गई। आउटडोर में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर भर्ती मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।
सामान्य ऑपरेशन भी हुए शुरू ...

अप्रेल तथा मई माह में कोरोना पीक के दौरान जहां जिला चिकित्सालय में सामान्य मरीज नहीं पहुंच रहे थे और सामान्य ऑपरेशन भी नहीं किए जा रहे थे, वहीं जून माह के प्रथम सप्ताह में सामान्य मरीजों के ऑपरेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। ऐसे में आईसीयू में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि अब कोरोना का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है।
लोगों में नहीं कोरोना का भय..

आउटडोर में पर्चा कटवाने तथा चिकित्सकों के पास दिखाने के लिए आने वाले मरीजों में कोरोना का भय नहीं दिखाई देता है। ऐसे में वे सटकर खड़े होते हैं। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका प्रबल होती दिखाई देती है।
वार्ड ओवरलोड..

स्थिति यह है कि वार्ड ओवरलोड हो गए हैं। वार्डों में बैडों की क्षमता से दो से तीन गुने मरीज भर्ती हो रहे हैं। तीन सौ बैड क्षमता के चिकित्सालय में रोज ४०० से ५०० मरीज भर्ती हो रहे हैं। वहीं एक-एक मरीज के साथ तीन से चार तीमारदार भी आते हैं। ऐसे में वार्ड खचाखच भरे हुए हंै।
यह है एक सप्ताह के आंकड़े

तारीख आउटडोर इनडोर
२ जुलाई १४९६ ४४१

३ जुलाई १६२० ४६५.
४ जुलाई १५३८ ४०२.

५ जुलाई १६९० ३९८.
६ जुलाई १७१० ३९६.

७ जुलाई१७९० ४१७.
८ जुलाई १५२० ४९०.

इनका कहना है
गर्मी बढऩे के साथ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रोज आउटडोर १८०० के आसपास चल रहा है। वहीं इनडोर में अभी ४९० मरीज भर्ती है। वर्तमान में उपलब्ध स्टाफ से ही इलाज करवाया जा रहा है। मरीजों की अधिकता के बाद भी समुचित उपचार किया जा रहा है।

डॉ. समरवीरसिंह सिकरवार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, धौलपुर।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.