>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
दस्तावेज जांच कराने पहुंचे युवा, तल्ख धूप में घंटों लगी रही कतार Sunday 04 July 2021 05:42 AM UTC+00 पाली। कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती के लिए शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय में अभ्यर्थियों के दस्वेजों की जांच की गई। दस्तावेज जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उमड़े। उनको धूप व गर्मी में तीन से चार घंटे तक कतार में खड़े रहना पड़ा। हालात यह थे कि पीने को पानी तक नहीं मिला। कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, विधवा, दिव्यांग आदि को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था। दस्तावेज लेकर सुबह ही सीएमएचओ कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों की कतार लग गई। जोधपुर मार्ग के दोनों तरफ लम्बी लाइन में अभ्यर्थी परिजनों के साथ खड़े रहे। दस्जावेजों की जांच सुबह दस बजे जीएनएम प्रिंसिपल केसी सैनी, डिप्टी सीएमएचओ विकास मारवाल, ज्वालाप्रकाश उदावत, चाल्र्स जेकब, रताराम चौहान आदि के निर्देशन में 20 दलों ने शुरू की। जो शाम को करीब साढ़े छह बजे तक चली। इस दौरान 500 अभ्यर्थियों के दस्तावेज ही जांचे जा सके। जबकि जांच कराने के लिए 800 से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे। इस पर दस्जावेज जांच का एक दिन बढ़ाते हुए 300 अभ्यर्थियों को रविवार को बुलाया गया। पानी तक की व्यवस्था नहीं नहीं रखी गई सोशल डिस्टेंसिंग |
VIDEO : वैक्सीनेशन सेंटर बनाते समय नहीं रखा ख्याल, गर्मी व पसीने से तरबतर, पानी को भी तरसे Sunday 04 July 2021 05:46 AM UTC+00 पाली। कोविड 19 से बचाव के लिए दो दिन बाद एक बार फिर शनिवार को टीकाकरण साइट पर वैक्सीन लगाई गई, लेकिन जिन स्थानों पर सेंटर बनाए जा रहे है। उन जगह की चिकित्सा विभाग या प्रशासन की ओर से जांच तक नहीं हो रही। इसकी पोल शहर के नया गांव स्थिति बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर खुली। वहां पर टीक लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। स्थिति यह थी कि सेंटर पर भीषण गर्मी के बावजूद पंखें तक नहीं थे। ऐसे में चिकित्साकर्मियों के साथ लोग पसीने से लथपथ हो गए। उनके कपड़े तक पसीने से भीग गए। वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर भी छाया की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को धूप में खड़े रहना पड़ा। पानी के कैम्पर भी बाद में आए सोशल डिस्टेंसिंग भी तार-तार सेंटर पर नहीं की गई व्यवस्था बिना सुविधा बनाया सेंटर |
विवाहिता को शादी का झांसा देकर होटलों में 19 दिन तक बलात्कार, बेरहमी से पीटा, आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार Sunday 04 July 2021 11:48 AM UTC+00 पाली। पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी विवाहिता को शादी का झांसा देकर व बड़े-बड़े सपने दिखाकर एक कांस्टेबल उसे भगा ले गया और 19 दिन तक उदयपुर, माउंट आबू, सुमेरपर की होटलों में बलात्कार करता रहा। महिला ने शादी की तो आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा। आखिर महिला ने सुमेरपुर में होटल से ही फोन कर पुलिस को आपबीती बताई। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने उसे दस्तयाब किया। आरोपी के खिलाफ पाली शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने में अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। इधर, कांस्टेबल को इसकी भनक लगी तो वह खुद औद्योगिक थाने पहुंच गया, जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में रविवार को एसपी कालूराम रावत ने आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जांच पाली ग्रामीण उप अधीक्षक को सौंपी गई है। न्यायालय ने कांस्टेबल को रिमाण्ड पर भेज दिया। तीन माह पूर्व सम्पर्क में आई, फिर शादी का झांसा आरोपी कांस्टेबल खुद पहुंचा थाने आरोपी कांस्टेबल भी विवाहित, ढाई साल की बच्ची भी बीस दिन पहले विवाहिता की मां ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी कांस्टेबल चल रहा था गैर हाजिर |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |