>>: Digest for July 06, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पाली/राणावास/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में रविवार रात दो परिवारों की आपसी मारपीट के दौरान 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर 9 जनों को दस्तयाब किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार तेलपुरा गांव निवासी सुखदेव सिंह रावत का दोस्त सारण गांव निवासी सुरेशसिंह रावत, किशनसिंह रावत से खेत जुताई के 2000 रुपए मांगता था। यह राशि जब वह किशनसिंह के पास लेने पहुंचा तो किशनसिंह ने उससे मारपीट की तथा रुपए नहीं दिए। यह बात सुरेश ने अपने दोस्त सुखदेव को बताई। जिस पर दोनों 3 जुलाई को ट्रैक्टर लेकर किशनसिंह के घर गए तथा उसके घर में आकर ट्रैक्टर घूमाया तथा गाली-गलौच की। उस समय घर में किशनसिंह नहीं था तो दोनों वापस गांव आ गए।

4 जुलाई को किशनसिंह का भाई पूरणसिंह बाइक लेकर तेलपुरा गांव से निकल रहा था तो सुखदेव सिंह ने उससे मारपीट कर बाइक छीन ली। सुरेशसिंह के बकाया दो हजार रुपए देने पर ही वापस बाइक देने की बात कही। यह बात उसने घर आकर अपने परिजनों को बताई। जिस पर किशनसिंह उसका भाई पूरणसिंह सहित अन्य लोग तेलपुरा गांव सुखदेवसिंह के घर पहुंचे। जहां दोनों परिवारों में रविवार रात को जमकर मारपीट हुई। इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से तेलपुरा निवासी 45 वर्षीय सुखेदवसिंह पुत्र प्रेमसिंह रावत की मौत हो गई। आरोपी छीनी हुई बाइक वापस लेकर फरार हो गए। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर सोमवार को 9 जनों को दस्तयाब किया। जिनसे पूछताछ जारी हैं।

13 आरोपी नामजन, 9 को किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि मामले में 13 आरोपियों को नामजद किया गया। जिनमें से पूरणसिंह पुत्र कूपसिंह, अनिलसिंह पुत्र मोहनसिंह, पिस्ता पत्नी पप्पूसिंह, डालादेवी, कैलादेवी, नैनादेवी सहित 9 जनों को पुलिस ने दस्तयाब किया हैं। मामलें में अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं। वही मामले की जानकारी मिलते ही सोजत वृताधिकारी हेमंत जाखड़ मोके पर पंहुचे।

पाली। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के नया गांव पठान कॉलोनी में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रांसपोर्ट नगर थाने के उप निरीक्षक टीकमाराम ने बताया कि नया गांव पठान कॉलोनी निवासी अशफाक (30) पुत्र अब्बास खान ने रविवार देर रात को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। सोमवार सुबह आठ बजे तक भी वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसके कमरे में देखा तो वह पंखें से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला।

जिसमें मृतक ने लिखा हुआ था कि लॉकडाउन में टैक्सी बंद रही। ऐसे में कर्जा लेना पड़ा। टैक्सी अच्छी नहीं चल रही। ऐसे में कर्जा चुकता नहीं हो रहा है। वह परेशान होकर दुनिया को अलविदा कह रहा है। उसकी पत्नी भी पिछले कई माह से मायके में ही रह रही थी, इससे भी वह तनाव में था।

पाली। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है। निजी अस्पतालों की मनमानी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। कई निजी अस्पताल योजना के तहत मरीजों का उपचार नहीं कर रहे तो कई राशि की मांग कर रहे है। इसे लेकर कच्ची बस्ती संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर अनशन किया गया।

शहरवासियों ने योजना को प्रभावी तरीके से लागू नहीं करने पर रोष जताया। जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
समिति अध्यक्ष गणपत मेघवाल ने बताया कि धरने पर वे पीडि़त लोग बैठे जिन्होंने चिरंजीवी योजना के लाभ के लिए अपना आवेदन कर दिया, लेकिन आवेदन के बाद भी निजी अस्पतालों से उन्हें लाभ नहीं मिला।

लोगों का कहना था कि यदि सरकार उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं दे सकती है तो उन्हें जमा राशि लौटा दी जाए। धरने पर महेंद्र बोहरा, उपसभापति मूल सिंह भाटी, पार्षद विकास बुबकिया, पार्षद सुरेश चौधरी, पार्षद जय जसवानी, पार्षद महेंद्र वैष्णव, मोहित सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पाली/जैतारण। पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा गांव में करीब पन्द्रह दिन पूर्व मेडिकल स्टोर संचालक ने एक विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ देहारादून में कई दिनों तक बलात्कार किया, इस दौरान विवाहिता को बेहोशी के हाइडोज इंजेक्शन लगाए, इससे विवाहिता के आंखों की रोशनी चली गई। पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

दुकान पर दवा लेने आई तो बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर अपहरण
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि बलुन्दा निवासी बद्रीदास वैष्णव (36) पुत्र शिवदास वैष्णव बलाड़ा गांव में मेडिकल की दुकान चलाता है, साथ ही चिकित्सा की प्राइवेट प्रेक्टिस भी करता है। गत 18 जून को एक विवाहिता सुबह करीब 11 बजे बस स्टैण्ड पर सब्जी लेने गई। वापस आते समय उसके सिरदर्द व बुखार की स्थिति महसूस होने पर बद्रीदास वैष्णव की मेडिकल दुकान पर दवा लेने गई तो आरोपी बद्रीदास ने विवाहिता के बेहोशी का हाइडोज इन्जेक्शन लगा दिया। इससे वह बेहोश हो गई, आरोपी अपनी कार से उसका अपहरण कर विवाहिता को देहरादून ले गया। वहां किराए के कमरा लेकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया और रोजाना बेहोशी के इंजेक्शन लगाता रहा।

इधर, पुलिस ने विवाहिता की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ जैतारण सुरेश कुमार व आनंदपुर कालू थानाधिकारी शारदा विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। आरोपी की मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस उन तक पहुंच गई। आरोपी बद्रीदास को गिरफ्तार कर विवाहिता को दस्तयाब किया। विवाहिता के बेहोशी के इंजेक्शन व नशे की गोलियां देने से उसकी आंखों की रोशनी चली गई, अब उसे नहीं दिख रहा है। उसका मेडिकल करवाया गया है।

पीडि़ता के दो वर्ष की पुत्री, आरोपी भी विवाहित
पीडि़ता पिछले करीब दो वर्षो से पीहर मे निवास कर रही है। उसके दो वर्ष की पुत्री है, जो अपनी मां के साथ मे बलाड़ा में रहती है। इधर आरोपित बद्रीदास भी शादीशुदा है। उसका ससुराल धाकड़ी (सोजत) में है। उसकी पत्नी लम्बे समय से पीहर में ही रह रही है। उसके दो बच्चे है, दोनों बच्चे अपनी मां के साथ धाकड़ी में रहते है। बद्रीदास व उसकी पत्नी के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है।

पाली/तखतगढ़। जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा मठ गांव में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी 18 जुलाई को प्रस्तावित थी, इसके लिए परिवार जनों ने तैयारियां भी कर ली और शादी कार्ड भी बांट दिए। इस पर यह घटना होने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता छोगाराम पुत्र मालाराम सीरवी निवासी पावा मठ ने रिपोर्ट दी की उसकी पुत्री ममता की सगाई दौलपुरा गांव के दूदाराम सीरवी के साथ हो चुकी है और आगामी 18 जुलाई को उसकी शादी प्रस्तावित थी । लेकिन सोमवार सुबह ममता ने मकान के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर तखतगढ़ थाने से एएसआई शेषाराम व हैड कांस्टेबल पूसाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस मर्ग ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

छाया शोक, परिजनों का बुरा हाल
इधर, ममता के पिता छोगाराम ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। सोमवार सुबह ममता छत से नीचे कमरे में आई। वे भी उठ गए थे। ममता से पूछा कि नीचे क्यों आई तो बोली सर्दी लग रही थी, इसलिए कमरे में सोने आ गई। उसके बाद वे शौच करने निकल गए। कुछ देर बाद वापस आए तो कमरे का दरवाजा बंद नजर आया। खिडक़ी से झांक कर देखा तो ममता फंदे पर लटकती दिखी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट जोधपुर राजमार्ग पर निर्माणधीन बाइपास के निकट सोमवार रात करीब पौने नौ बजे जोधपुर की तरफ से तेज गति स्कार्पियो जीप ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक महिला व स्कार्पियो जीप चालक की मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों में सवार आठ जने घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार मंडिया पाली निवासी स्कार्पियो जीप चालक कानाराम (25) पुत्र गणेशराम सीरवी, चेतन पुत्र दुर्गाराम सीरवी, रमेश पुत्र मांगीलाल सीरवी अपनी स्कार्पियो जीप लेकर तेज गति में जोधपुर से पाली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जीप आगे चल रही कार से टकरा गई। कार जोधपुर से सोजत रोड जा रही थी। हादसे में जीप चालक कानाराम व कार सवार सोजत रोड निवासी सविता (55) पत्नी जगदीश सोनी की मौत हो गई। जबकि कार सवार सोजत रोड निवासी अमृत पुत्र जगदीश सोनी, प्रवीण पुत्र जगदीश सोनी, दीपिका पुत्री जगदीश सोनी, दिनेश पुत्र जगदीश सोनी, जोजावर निवासी भावना पुत्र राजेश सोनी व दिव्या पुत्री राजेश सोनी, जीप सवार चेतन व रमेश घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कानाराम जीप में बुरी तरह से फंस गया, मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल लाया गया, शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

तैयारी विवाह की, छा गया मातम
सोजत रोड निवासी अमृत सोनी व जोजावर निवासी भावना सोनी की सगाई हो रखी है। 18 जुलाई को दोनों का विवाह है, इसके लिए परिवार सहित जोधपुर विवाह की खरीददारी करने के लिए गए थे। लेकिन रोहट से पहले ही हादसे में अमृत सोनी की माता की मौत हो गई। इससे विवाह की खुशियां मातम में बदल गई।

नहीं पहुंची एम्बुलेंस
रोहट के निकट पौने नौ बजे हादसा होने के बाद एम्बुलेंस 108 को कॅाल किया गया, लेकिन रात दस बजे तक कोई भी एम्बुलेंस रोहट अस्पताल नहीं पहुंची। घायल अस्पताल में तड़पते रहे, बाद में पाली जोधपुर एक्सप्रेस वे की एम्बुलेंस से 4 घायलों को जोधपुर रैफर किया गया।

चालक फंसा वाहन तोड़ कर निकाला
स्कार्पियो जीप व कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गए। जीप का चालक कानाराम फंस गया, जिसे जीप को तोड़ कर बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल में उसका दम टूट गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.